रायपुर

राजधानी में चोरियां नहीं रूक रहीं
17-Aug-2022 6:22 PM
राजधानी में चोरियां नहीं रूक रहीं

रेलअफसर के घर से पांच लाख नगद, 15 लाख के गहने

रायपुर, 17 अगस्त। डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित रेलवे के अफसर के घर बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। बंद घर से 5 लाख रुपए कैश और 15 लाख के गहने पार होने की रिपोर्ट खमतराई थाने में दर्ज कराई गई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक ये  करीब 30 लाख से ऊपर की चोरी की आशंका है।

यह चोरी डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में बंगला नंबर 509 में रहने वाले डिप्टी सीएमएम/आरडब्ल्यूएसएस पुरूषोत्तम शेट्टी के घर हुई।  शेट्टी परिवार उस दौरान बाबा धाम गया हुआ था।  9 अगस्त को घर की अलमारी में रखे गहने और कैश चोरी हो गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।इस मामले में बताया गया है कि चोरी के दिन बंगले का चपरासी और काम वाली बाई भी छुट्टी पर थी। पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है।

 सड्ढू में डाक्टर का घर साफ किया चोरों ने

 राजधानी में चोरियां रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। शहर के हर थाना इलाके में रोजाना बैखोफ बड़ी चोरियों की वारदातों को आसानी से  अंजाम दे रहे है। बीती रात सड्ढू के सेक्टर 8 निवासी फिजियोथेरिपी डॉक्टर दीपेश कुमार अमरोही के सूने मकान पर धावा बोलकर घर से एलसीडी,जेवर,बर्तन समेत पूरे घर का सामान लेकर फरार हो गए। जिनकी कीमत लगभग 65 हजार रूपए बताई गई। विसभा पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खंभे के सहारे घर में कूदा आलमारी साफ

पुरानी बस्ती के अश्वनी नगर इलाके में अज्ञात चोर ने घर में रखा कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो गए।  पुलिस ने बताया कि तेली धर्मशाला के पास रहने वाले अमित अग्रवाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शुक्रवार की रात कोई अज्ञात चोर छत के रास्ते घर मे घुसकर कमरे में रखे अलमारी में रखे एक नग लेपटॉप, मोबाईल और सोने की अंगुठी की चोरी कर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर  सीसीटीव्ही की मदद से आरोपी की तलाश में जूटी है। चंद्रशेखर नगर में रहने वाले मनोज कुमार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। अज्ञात चोर शुक्रवार की रात मौका देखकर घर के पास लगे खंभे के सहारे छत पर चढ़ कर घर के अंदर घुस कर अज्ञात चोर घर में कमरे में रखे आलमारी का ताला तोडक़र लेपटॉप, मोबाईल, घड़ी और तीन हजार रूपए नकदी लेकर चोर फरार हो गए। सुबह जब कमरे में देखा तो अलमारी खुली हुई थी।

रायपुर। थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमेठी स्थित फार्म हाउस में जुआ खेलते 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर नगदी 1,26,500/-रूपये  जब्त किया गया।थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमेठी खरोरा मुख्य मार्ग स्थित एक फार्म हाउस में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है।  इस सूचना पर वहां दबिश देकर ताश खेल रहे 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से दांव पर लगे 1.26 लाख रुपए जब्त किए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news