रायपुर

आत्मानंद स्कूलों की स्थिति पर प्रमुख सचिव ने कलेक्टरों से मांगी रिपोर्ट
17-Aug-2022 6:35 PM
आत्मानंद स्कूलों की स्थिति पर प्रमुख सचिव ने कलेक्टरों से मांगी रिपोर्ट

रायपुर, 17 अगस्त। स्कूल शिक्षा के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के संबंध में सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए हाईस्कूलों और हायर सेकेंड्री स्कूलों को स्वामी आत्मानंद में तब्दील किए जाने के संबंध में डिटेल मांगा गया है।

डॉ. आलोक शुक्ला के द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि, मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भाषण में यह घोषणा की है कि आगामी शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व प्रदेश में 422 नये स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय प्रारंभ किये जायेंगे। इनमें से 252 विद्यालय बस्तर एवं सरगुजा संभाग में होंगे। दंतेवाड़ा जिले के शत प्रतिशत शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में उन्नयन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जी की यह घोषणा जिलों में प्राप्त जानकारी के आधार पर की गई है। आपने अपने जिले में जितने विद्यालयों को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में उन्नयन करने का वादा किया है। कृपया तत्काल इन विद्यालयों की सूची तैयार करें। आप जानते ही हैं कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में अन्य बातों के अलावा उच्च स्तरीय एवं सर्वसुविधा सम्पन्न प्रयोगशालायें तथा पुस्तकालय स्थापित किये जाते हैं।

इसके अतिरिक्त अच्छा फर्नीचर एवं खेलकूद तथा कला आदि के लिये भी पर्याप्त व्यवस्थायें की जाती हैं। प्रत्येक जिले में पूर्व से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय संचालित हैं जिन्हें देखकर यह अनुमान लगा सकते हैं कि इन विद्यालयों में किस प्रकार की सुविधायें विकसित की जानी है, आपसे अनुरोध है कि किसी आर्किटेक्ट की सेवायें प्राप्त करके प्रत्येक विद्यालय के उन्नयन हेतु एक उपयुक्त योजना तत्काल तैयार करें तथा उसके अनुरूप कार्य प्रारंभ करने हेतु प्रशासकीय स्वीकृति भी तत्काल जारी करें ।

शुक्ला ने कहा कि 
सितंबर  के प्रथम सप्ताह में होने वाली कलेक्टर कांफ्रेंस में यह मुख्यमंत्री  द्वारा समीक्षा का एक महत्वपूर्व बिंदु होगा। मुझे आशा है कि आप इसके पूर्व अपने जिले के नवीन उन्नयन किये जाने वाले सभी विद्यालयों की सूची, प्रत्येक विद्यालय के उन्नयन के लिए किसी आर्किटेक्ट द्वारा बनायी गयी योजना एवं कार्य प्रारंभ करने की प्रशासकीय स्वीकृति, संचालक, लोक शिक्षण को एक अर्द्धशासकीय पत्र के माध्यम से भेज देंगे ताकि मुख्यमंत्री द्वारा की जाने वाली समीक्षा के पूर्व यह समस्त जानकारी तैयार कर उनके समक्ष रखी जा सके। यदि आपके इस संबंध में किसी प्रकार की सलाह या सहायता की आवश्यकता हो तो निःसंकोच मुझसे संपर्क करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news