रायपुर
सद्भावना दिवस इस बार दो दिन पहले, शपथ कल शाम 4.30 बजे
17-Aug-2022 6:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 17 अगस्त। राज्य शासन द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को ‘सद्भावना दिवस‘ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। सद्भावना दिवस मनाये जाने का उद्देश्य सभी धर्माे, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना जागृत करना और हिंसा के विचार को छोड़ते हुए लोगों के बीच सद्भाव को बढ़ावा देना है।
सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा जारी निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए पब्लिक गैदरिंग से बचते हुए 19 एवं 20 अगस्त को शासकीय अवकाश होने के कारण 18 अगस्त को सभी अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा सद्भावना दिवस संबंधी प्रतिज्ञा अपने कार्यालय-कक्ष में शाम 4.30 बजे ली जाए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे