रायपुर

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी चरम पर, खनिज साधनों का हो रहा दुरूपयोग - तेजेन्द्र तोड़ेकर
17-Aug-2022 6:42 PM
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी चरम पर, खनिज साधनों का हो रहा दुरूपयोग - तेजेन्द्र तोड़ेकर

राष्ट्रीय रोजगार नीति ( कानून ) बनाने तक जंग जारी रहेगी- अज़ीम खान

रायपुर, 17 अगस्त। 16 अगस्त से दिल्ली में राष्ट्रीय रोजगार नीति निर्माण के लिए चल रहे राष्ट्रीय रोजगार आंदोलन में छत्तीसगढ़ संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के तरफ से आंदोलन में हिस्सा लिया। तेजेन्द्र तोड़ेकर ने छत्तीसगढ़ का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में 20 लाख पंजीकृत बेरोजगारों को मिलाकर कुल 50 लाख बेरोजगार है, चाहे सरकारी क्षेत्र हो या निजी रोजगार की भारी कमी है ऐसे में एक सशक्त रोजगार कानून का होना जरूरी है। इस आंदोलन में देश भर के 200 से अधिक संगठनो ने हिस्सा लिया। 

अज़ीम खान ने कहा कि  रोजगार आंदोलन के शुरुआत भी तिरंगा यात्रा के माध्यम से शुरू करने के प्रयास में आंदोलनकारी जंतर मंतर पहुँच रहे थे पर पुलिस ने  रास्ते मे रोक लिया गया व तिरंगा यात्रा नही करने दिया गया।जिसका मतलब है सरकार दमनकारी नीति अपनाते हुए आंदोलन के शुरुआती दौर में ही डराने का विफल प्रयास करती नजर आई परंतु इसके बावजूद आंदोलन आज नंद नगरी दिल्ली में जारी है है व क्रमिक हड़ताल पर है जिसका आज दूसरा दिन है ।

राज शर्मा ने बताया कि आंदोलन के पहले दिन तिरंगा यात्रा के पश्चात क्रमिक आंदोलन पर बैठ गए। पहले दिन लगभग 37 क्रांतिकारी साथियो ने क्रमिक आंदोलन में हिस्सा लिया जिसमे देश के विभिन्न प्रदेश से आये साथी शामिल रहे व छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि के रूप में देश की बात फाउंडेशन के सुनील किरण शामिल रहे व अनशन के दूसरे दिन लगभग 40 साथी अनशन पर है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news