कांकेर

लग्जरी कार से 21 लाख का गांजा जब्त, यूपी के 3 बंदी
17-Aug-2022 8:03 PM
लग्जरी कार से 21 लाख का गांजा जब्त, यूपी के 3 बंदी

ओडिशा से उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 17 अगस्त।
ओडिशा से मथुरा उत्तरप्रदेश ले जाते हुए अंतरराज्जीय गांजा तस्करों को 21 लाख रुपए के गांजा व परिवहन में प्रयुक्त लग्जरी कार के साथ पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।  दो क्विंटल 21 किलो गांजा 80 पैकेट में कार की डिक्की मेें रखा हुआ था। पुलिस ने तस्करी में संलिप्त तीन युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है व  गांजा व कार को जब्त कर लिया है।

आज थाना कांकेर पुलिस टीम को गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आगरा एवं मथुरा क्षेत्र के तीन व्यक्ति कार क्र यूपी 80 सीसी 4700 में अवैध गांजा रखकर जगदलपुर से कांकेर होते आगरा की ओर ले जाने वाले हैं । सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना कांकेर एवं सायबर सेल की टीम द्वारा उक्त तस्करों की घेराबंदी कर उक्त कार को पकड़ लिया गया।

कार में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर नाम  उपेन्द्र सिंह निवासी अलीगढ़ उ.प्र, सचिन कुमार निवासी अलीगढ़ उ.प्र और गजेन्द्र सिंह निवासी मथुरा उ.प्र का निवासी होना बताए। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा आरोपीयों के कब्जे के कार क . यूपी 80 सीसी 4700 का सघन तलाशी लेने पर कार के पीछे डिक्की में प्लास्टिक बोरे से बंधा हुआ 80 पैकेट गांजा बरामद किया गया।

 आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुये उनके कब्जे से कुल 2 क्विंटल 21 किलोग्राम गांजा एवं कार को जब्त किया गया। आरोपीयों के विरूद्ध थाना कांकेर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । गिरफ्तार आरोपियों से  पूछताछ में उक्त गांजा को ओडिशा  के नन्दु नामक व्यक्ति से खरीदना एवं बेचने हेतु मथुरा ले जाना बताया। उनके विरूद्ध साक्ष्य एकत्र कर गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना की गई है।

आरोपी उपेन्द्र सिंह (30 वर्ष) हिरदय की नगरिया जिला अलीगढ़ थाना गोड़ा उप्र, सचिन कुमार (25) हिरदय की नगरिया जिला अलीगढ़ थाना गोड़ा उ.प्र और गजेन्द्र सिंह (25) नगलासिरिया पोस्ट बाढ़ी थाना व तहसील भांद जिला मथुरा उ.प्र है।  जब्त गांजा 2 क्विंटल 21 किलोग्राम कीमती लगभग 22 लाख 10 हजार रुपये और एक कार की कीमत लगभग 10 लाख रु. आंकी गई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news