राजनांदगांव

नमन का इलाज कराएगी राज्य सरकार
18-Aug-2022 12:43 PM
नमन का इलाज कराएगी राज्य सरकार

प्लास्टिक एनीमिया से जूझ रहा नमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अगस्त।
प्लास्टिक एनीमिया के इलाज के लिए दर-दर ठोकर खाने के बाद आखिर अब ऊपर वाले ने नमन वर्मा के लिए रास्ता निकाल ही दिया है। गंभीर बीमारी से जूझ रहे नमन के इलाज के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कराई है। इस राशि के स्वीकृत होने के बाद परिवारजनों को एक बड़ी मदद मिली गई है।

मोतीपुर निवासी 14 वर्षीय नमन वर्मा पिछले कुछ सालों से प्लास्टिक एनीमिया बीमारी से जूझ रहा है। परिवारजनों ने उसे वेल्लुर के क्रिश्चन हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां बच्चा जिंदगी की जंग लड़ रहा है।
डॉक्टरों के नमन के इलाज के लिए स्टैम सेल्स ट्रांसप्लांट की सलाह दी है। इस इलाज में करीब 15 लाख रुपए खर्च होने की जानकारी मिलने के बाद से ही परिवारजन सदमे में आ गए थे। पूर्व पार्षद दीपक चौहान ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान से मुलाकात कर इलाज के लिए राज्य सरकार से मदद कराने का आग्रह किया।

श्री खान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। श्री खान ने सीएम को बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति के बेहद खराब होने के चलते वे इलाज नहीं करा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बीमारी के चलते नमन की एक बहन की पिछले कुछ साल पहले मौत भी हो चुकी है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नमन के इलाज के लिए तत्काल 15 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। इस बड़ी मदद के लिए नमन के परिवार ने सीएम भूपेश बघेल और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान का आभार व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news