राजनांदगांव

सिंधी समाज ने पुरुषार्थ के बल पर किया विकास- सुदेश
18-Aug-2022 3:24 PM
सिंधी समाज ने पुरुषार्थ के बल पर किया विकास- सुदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर पूज्य सिंधी पंचायत हेमू कलानी नगर द्वारा अमृत महोत्सव के तहत सिंधु भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महापौर सुदेश देशामुख ने सिंधु भवन में ध्वजारोहण और वीर शहीद हेमू कलानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री देशमुख ने कहा कि आजादी के समय सबसे बड़ी त्रासदी विभाजन की रही। जिसमें सिंधी समाज ने संघर्ष किया और सब कुछ खो देने के बाद भी अपने पुरुषार्थ के बल पर विकास पथ पर समाज अग्रसर हुआ। इस अवसर पर श्री देशमुख ने राज्य सरकार की योजनाओं का भी विस्तार से वर्णन किया और गोधन योजना तथा ग्रामीण परिवेश के सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार के किए गए कार्यों का वर्णन किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ सलाहकार आवतराम तेजवानी, अर्जुनदास पंजवानी, अध्यक्ष मनुमल मोटलानी एवं डॉ. केएस कांजवानी ने भी संबोधित किया। साथ ही वंशिका गिड़वानी, महक गिड़वानी तथा चंद्रपाल कटियारा ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में वरिष्ठ सलाहकार घनश्याम दास गंगवानी, बख्शाराम अंदानी, वीरू चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव अमर लालवानी ने किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अर्जुन गंगवानी ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news