राजनांदगांव

जननायक मोदी के आह्वान पर उमड़ पड़ता है देश - रमन
18-Aug-2022 3:27 PM
जननायक मोदी के आह्वान पर उमड़ पड़ता है देश - रमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अगस्त।
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत मनाने के नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि देश के जननायक नरेंद्र मोदी पर आज पूरा विश्व गर्व करता है, क्योंकि देश की जनता उस जननायक के हर फैसले पर साथ देती है और स्वागत करती है। डॉ. रमन सिंह भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और तिरंगे के प्रति ऐसा जुनून अपने इतिहास में आज तक उन्होंने नहीं देखा। आज पूरा देश तिरंगे के सम्मान में उमड़ पड़ा है। आज मोदी के आह्वान के कारण ही देशभर में कश्मीर से कन्याकुमारी तक तिरंगा ही तिरंगा दिख रहा है। एक दिन पूर्व ही देशभर में 30 करोड़ तिरंगे झंडे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर में तो इतिहास रचा गया है, जहां पहले दो ध्वज दिखते थे, आज सभी तरफ तिरंगा ही तिरंगा दिख रहा है और वहां खुशहाली यह बता रही है कि मोदी ने जो धारा 370 हटाई थी उससे वहां अमन और चैन कायम हो चुका है। डॉ. सिंह ने कहा कि आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के प्रति सिर झुकाने का अवसर है और यह संकल्प लेने का अवसर है कि इन वीर शहीदों ने हमें आजादी दिलाई उसे मजबूत और अक्षुण्य बनाए रखना है।

इस अवसर पर सांसद संतोष पांडे ने कहा कि यूक्रेन युद्ध में तिरंगे के पराक्रम का साहस पूरे विश्व में देखा, जहां पर पाकिस्तान को भी तिरंगे का सहारा लेना पड़ा। सांसद ने कहा कि मोदी के आह्वान पर दीपू ताली एवं स्वच्छता अभियान पूरे भारत में चल पड़ा। जिसका नतीजा यह हुआ कि आज मोदी ने तिरंगा घर-घर में फैलाने का आह्वान किया तो पूरे भारत में तिरंगा ही तिरंगा दिख रहा है। आज तिरंगे का यह अभियान ऐतिहासिक रूप ले चुका है।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी, खूबचंद पारख, जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, महामंत्री सचिन बघेल, सुरेश एच. लाल, संतोष अग्रवाल, प्रदीप गांधी, विक्रांत सिंह, नीलू शर्मा, किशुन यदु, तरूण लहरवानी, पवन मेश्राम, अतुल रायजादा, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण करने पश्चात डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, अध्यक्ष मधुसूदन यादव सहित सभी नेतागण अनुपम नगर रोड स्थित विधायक कार्यालय एवंं सिविल लाइन स्थित सांसद कार्यालय में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news