राजनांदगांव

नक्सल ऑपरेशन तेज कर गतिविधियों पर लगाए अंकुश
18-Aug-2022 3:50 PM
नक्सल ऑपरेशन तेज कर गतिविधियों पर लगाए अंकुश

एसपी ने बैठक लेकर अफसरों को दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अगस्त।
जिले के पुलिस कप्तान  प्रफुल्ल ठाकुर ने गत् दिनों क्राईम मीटिंग लेकर लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने अपराध रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने सख्त निर्देश दिए। साथ ही  गुंडा बदमाशों का हिस्ट्रीशीट खोलने एवं ज्यादा से ज्यादा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए। एसपी ठाकुर ने समंस/वारंट एवं स्थाई वारंट तामिली करने पर विशेष जोर दिया।  इसके अलावा नक्सल आपरेशन तेज कर नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने पर जोर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव के सभागार में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों की क्राईम मीटिंग ली। बैठक में लंबित अपराधों व शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज करने, स्थाई वारंटियों को जेल भेजने, गुंडा बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, हिस्ट्रीशीटर गुंडा रजिस्टर में नाम दर्ज कर निगाह रखने निर्देशित किया।

एसपी ने बैठक में समस्त थाना व चौकी प्रभारियों   को अपने-अपने क्षेत्रों में चलित थाना व विजुअल पुलिसिंग के तहत आमजनों की समस्याओं को सुनने और उसका त्वरित निराकरण के लिए सख्त निर्देश दिए, ताकि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे। नशीले पदार्थ गांजा, ड्रग्स, नारकोटिक्स के मामलों पर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए। अपराधों की रोकथाम के लिए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने पर विशेष जोर दिया गया। राजनांदगांव के ज्यादातर थाने नक्सल प्रभावित होने के करण नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से सर्चिंग अभियान चलाने पर जोर दिया गया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ नेहा पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ऑप्स आकाश मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) पद्मश्री तवंर, नगर पुलिस अधीक्षक डीएसपी नेहा वर्मा, एसडीओपी डोंगरगढ़ कृष्णा पटेल, एसडीओपी गंडई प्रशांत खांडे, डीएसपी अजाक तनु प्रिया ठाकुर, डीएसपी नासिर बाठी व जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news