कांकेर

केंद्र की योजनाओं को लागू करने कतरा रही है राज्य सरकार- मंडावी
18-Aug-2022 9:11 PM
केंद्र की योजनाओं को लागू करने कतरा रही है राज्य सरकार- मंडावी

रायपुर से धमतरी व कांकेर तक रेल लाईन पहुंचाने का प्रयास जारी है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 18 अगस्त।
राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू करने कतरा रही है। प्रदेश का विकास रुक गया है। राज्य सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है। लंबे समय तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही हैलेकिन कभी भी बस्तर में रेल सुविधा के विस्तार के लिए सुधि तक नहीं ली। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी ने ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता से एक मुलाकात में उक्त बातें कही।

उन्होंने बताया कि रायपुर से धमतरी तक रेललाईन पहुंचाने 250 करोड़ रुपए की स्वीकृति हो चुकी है। इस लाइन को शीघ्र कांकेर तक बढ़ाने पूरा प्रयास जारी है जो कि भाजपा के शासन में ही संभव है।  श्री मंडावी ने कहा कि अभी 13 अगस्त से कांकेर जिले में केंवटी से अंतागढ़ तक रेल लाईन शुरु हो चुकी है।
 
इसे रावघाट व कोंडागांव होते हुए जगदलपुर विस्तार किया जाएगा। जगदलपुर तक लाईन पहुंचाने 5 सौ करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान है। वहीं रायपुर से धमतरी रेल लाइन का विस्तार के साथ साथ इस लाइन को कांकेर तक बढ़ाने हमारा हरसंभव प्रयास रहेगा।

उन्होंने कहा कि वे अपने प्रयास से जिले में तीन-तीन एकलब्य विद्यालय खुलवाए। ये विद्यालय नरहरपुर, भानुप्रतापुर, और दुर्गूकोदल में खोले गए। मेरे प्रयास से कांकेर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि जिला प्रशासन ने इसके भूमिपूजन में हमें निमंत्रण तक नहीं दिया।

श्री मंडावी ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार के चलते केंद्र की कोई भी कल्याणकारी योजनाएं सफल नहीं हो पारही है। क्षेत्र ही नहीं पूरा प्रदेश में विकास की गति रुक गई है । प्रदेश में जो भी कार्य हो रहे हैं वह केंद्र सरकार की देन है। राज्य की कोई उपलब्धि नहीं है।

बीस हजार तिरंगा बांटे
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव उल्लास पूर्वक मनाया गया। हमने इसके लिए अपने संसदीय क्षेत्र में 20 हजार झंडा बांटकर जनजन तक पहुंचाया। गांव- गांव में लोंगो ने आजादी पर्व के प्रति उत्साह पूर्वक रुचि दिखाई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news