कोण्डागांव

महाविद्यालय में एमए व एमएससी के नवीन संकाय शुरू करने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
18-Aug-2022 9:48 PM
महाविद्यालय में एमए व एमएससी के नवीन संकाय शुरू करने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 18 अगस्त।
केशकाल के स्व. महेश बघेल जी दंडकारण्य महाविद्यालय में  एमएससी प्राणीशास्त्र व एमए हिंदी साहित्य विषय की नवीन संकाय के संचालन हेतु महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की लम्बे समय से मांग रही है, इसके लिए विद्यार्थियों ने  कलेक्टर, क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा मंत्री एवं बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंप कर नवीन संकाय का संचालन शुरू करने का निवेदन किया था, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी विद्यार्थियों की मांग पर कोई सकारात्मक आदेश जारी नहीं किया गया है। इससे नाराज छात्र छात्राओं ने अब धरना प्रदर्शन करने का मन बना लिया है।

बुधवार को बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा को आवेदन देकर छात्रहित की मांगों को पूरा नहीं करने  के कारण 22 अगस्त को नगर के आईटीआई चौक के समीप एनएच 30 पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

इस संबंध में विद्यार्थियों का समर्थन करते हुए जनपद सदस्य व युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र महेश बघेल ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा दो विषयों पर नवीन संकाय शुरू करने की मांग की गई है जो कि पूर्णत: जायज है और इसकी माँग हम पूर्व से करते आये हैं लेकिन शासन प्रशासन से लगातार पत्राचार करने के बाद भी सरकार इनकी मांगों पर केवल आश्वासन ही मिला है, लेकिन कोई आदेश जारी नहीं हुआ,  यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बात है। विद्यार्थियों द्वारा आगामी दिनों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसका हम पूर्णत: समर्थन करते हैं।

स्व. महेश बघेल जी दंडकारण्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों का कहना है कि महाविद्यालय में पीजी की सुविधा न होने के कारण केशकाल व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को कांकेर व कोंडागांव के महाविद्यालय जाना पड़ता है जिससे उन्हें आर्थिक रूप से काफी परेशानी होती है। लगातार निवेदन करने के बाद भी हमारी मांगे पूरी नहीं हो रही है इसलिए हम धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य हो गए हैं। हमें उम्मीद है कि धरना देने से शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण होगा और हमारी मांगे भी पूरी होंगी।

इस दौरान जनपद सदस्य विरेन्द्र बघेल के साथ  शिवानी कोर्राम, खुशबू मांडवी, गायत्री पांडे, काजल जयसवाल, भावना बघेल, अंकित बैध, जयमाला सरकारमल्लिका सरकार,  तुषार पटेल, अजय पटेल, एवन पटेल, अभय पटेल, भोगेश्वर नाग, पंकज साहू, रामायण राठौर, शूर्यकांत मारकंडे, अजय वट्टी, रितेश सोनी, यश राठी, दिलराज बघेल, खुशबू मंडावी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news