राजनांदगांव

डोंगरगढ़ में गोविंदा उत्सव पूर्व दर्जनभर बदमाश भेजे गए जेल
19-Aug-2022 1:27 PM
डोंगरगढ़ में गोविंदा उत्सव पूर्व दर्जनभर बदमाश  भेजे गए जेल

  एसडीओपी पटेल के अगुवाई में लगातार अपराधियों की धरपकड़ 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अगस्त।
धर्मनगरी डोंगरगढ़ के प्रतिष्ठित गोविंदा उत्सव में खलल डालने की संभावना के मद्देनजर पुलिस ने आदतन बदमाशों की धरपकड़  शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ नामचीन बदमाशों समेत कानून व्यवस्था एवं शांति भंग होने की आशंका के चलते भी बदमाशशुदा युवकों को सलाखों के पीछे भेजा है। 

दरअसल डोंगरगढ़ में गोविंदा उत्सव का एक अलग ही पारंपरिक उत्साह रहता है। जन्माष्टमी के दूसरे दिन परंपरागत रूप से गोंविंदा स्थल में दही लूट का आयोजन किया जाता है। वहीं भगवान श्रीकृष्ण की अलौकिक गाथाओं से जुड़ी झांकियां भी निकलती है। बीस अगस्त की रात समूचे शहर में दही लूट की प्रतिस्पर्धा भी आयोजित होगी। प्रतिभागियों में आसपास क्षेत्र के युवकों की टोली शामिल होती है। साथ ही बड़ी संख्या में देहात क्षेत्रों से लोग मनोरंजक प्रस्तुति को देखने के लिए शहर में पहुंचते हैं। इधर डोंगरगढ़ पुलिस ने आयोजन की महत्ता को

देखते हुए सिलसिलेवार अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। एसडीओपी कृष्णकुमार पटेल के नेतृत्व में शहर में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक कल पुलिस ने दर्जनभर बदमाश शुदा युवकों को हिरासत में लिया है। जिसमें मोहित उर्फ  मोंटू  डोंगरगढ़, अमित उर्फ  शिवचंद नेताम 26 साल डोंगरगढ़, विनय सिन्हा  24 डोंगरगढ़, रितिक निषाद  20 साल डोंगरगढ़, अमन सिंग चंदेल 25 साल डोंगरगढ़, रवि शेंडे 26 साल डोंगरगढ़, सिम्पी ठाकुर 34 साल डोंगरगढ़, श्रवण कुमार कुम्हार 9 साल डोंगरगढ़, विजय यादव 27 साल डोंगरगढ़, नंदकिशोर 30 साल डोंगरगढ़, भारत खूटी 25 साल  डोंगरगढ़, धम्मदीप डोंगरे 18 साल  डोंगरगढ़ एवं  सूरज विश्वर्मा 19 साल  डोंगरगढ़ शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news