राजनांदगांव

बाईक में जंगली रास्तों से थानों का किया औचक निरीक्षण
19-Aug-2022 2:39 PM
बाईक में जंगली रास्तों से थानों का किया औचक निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अगस्त।
जिले के पुलिस कप्तान  प्रफुल्ल ठाकुर ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र बागनदी और बोरतलाव इलाके का मोटर साइकिल से भमण किया।   जंगली रास्तों के गांव से होते हुए थाने तक पहुंचे। साथ ही थानों की स्थिति का जायजा लिया। एसपी ने थानों में पहुंचने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही जवानों को सरहदी थानों से समनवय स्थापित कर नक्सल आपरेशन को तेज करने कहा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 अगस्त को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बागनदी का औचक निरीक्षण किया। तत्पश्चात थाना बागनदी से जंगली रास्तों से होते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम खैरबना, टाटेकसा, कोठिटोला, मकरनपुर, सितागोटा, कनेरी, बजरंगीटोला, बागरेकसा, बुढानछापर, कमपुरा, छिंदीजोब होते हुए थाना बोरतलाव बाईक से भ्रमण करते पहुंचे। थानों का औचक निरीक्षण के दौरान थाने के रजिस्टर, रोजनामचा, शिकायत पत्र आदि का अवलोकन कर लंबित मामलों को किसी भी स्थिति में जल्द से जल्द पूरा करने कहा गया। थाने की साफ-सफाई,  जवानों के वेशभूषा को देखे। थाना के शस्त्रागार, रिकार्ड रूम का निरीक्षण किया। साथ ही थाना भवन के साथ मोर्चा का भी निरीक्षण किया। थाना में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए विशेष ध्यान रखने समझाईस दी। 

इसके अलावा  पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों से उनकी समस्या पूछकर निदान के लिए आश्वासन दिया। जवानों को सरहदी थानों से समनवय स्थापित कर नक्सल आपरेशन को तेज करने कहा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news