राजनांदगांव

स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समय में करें पूर्ण
19-Aug-2022 2:54 PM
स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समय में करें पूर्ण

कलेक्टर ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अगस्त।
कलेक्टर डोमन सिंह ने निर्माण कार्यों से जुड़े से विभागों की बैठक लेकर स्वीकृत सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्लूडी, आरईएस, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज, जल संसाधन, विधायक निधि, सांसद निधि, मुख्यमंत्री की घोषणा, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना सहित अन्य मदों के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर सभी कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने कहा है।

कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्र की विकास और आवश्यकता को ध्यान में रखकर स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का समय पर पूर्ण होने से जनपेक्षाओ की पूर्ति होती है। कलेक्टर ने नए जिले मानपुर मोहला और खैरागढ़ के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों को नए जिलों के लिए आधारभूत अधोसंरचना एवं विकास के लिए महत्वपूर्ण बताते शीघ्र पूर्ण करने कहा है। बैठक में संयुक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news