राजनांदगांव

गोविंदा महोत्सव के लिए शांति समिति की बैठक
19-Aug-2022 2:59 PM
गोविंदा महोत्सव के लिए शांति समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अगस्त।
डोंगरगढ़ में शांतिपूर्ण श्रीकृष्ण जन्माष्टमी  मनाए जाने के लिए सर्वधर्म समुदायों की शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 19 अगस्त एवं गोविंदा पर्व 20 अगस्त को मटकी फोड़ आयोजन को देखते 17 अगस्त को थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ नेहा  पांडे, एमडीएम डोंगरगढ़ गिरश रामटेके, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल, तहसीलदार व थाना प्रभारी डोंगरगढ सुरेन्द्र स्वर्णकार की उपस्थिति में की गई।

आयोजनकर्ता अनिल गट्टानी,  सुदेश मेश्राम नगर पालिका अध्यक्ष, तरूण हथेल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, मनोज अग्रवाल मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति, हनी गुप्ता हनुमान भक्त समिति, संदीप गहरवार व मनोहर कंडरा, भूषण सिन्हा, राहुल यादव, राज सिंह राजपू, अन्य सर्वधर्म प्रमुख एंव मीडिया बंधु व अन्य शहरवासी शामिल रहे। बैठक में आयोजन समिति की मदद से समझाईस दी गयी की आयोजन समिति के सदस्यों को वालेन्टियर लगाने हेतु निर्देशित किया गया।  माननीय  सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशो का पालन करते मानक साउंड सिस्टम का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। गोविंदा पर्व मनाये जाने के संबंध में रूपरेखा की जानकारी ली गयी। गोविंदा पर्व पर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन किए जाने हेतु निर्देश दी गयी है। गोविंदा पर्व पर मोटर साइकिल पर तीन सवारी न चलाने हेतु निर्देशित किया गया। गोविंदा पर्व पर पानी की व्यवस्था पर्याप्त मात्र में उपलब्ध कराने निर्देश दिए गए। गोल बाजार में जनरेटर की व्यवस्था रखा जाए। बिजली विभाग सतत विद्युत प्रवाह रखे, ताकि अप्रिय घटना न हो।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news