राजनांदगांव

गरीब कल्याण और सुशासन के नाम से अटल जाने जाएंगे - पारख
19-Aug-2022 3:06 PM
गरीब कल्याण और सुशासन के नाम से अटल जाने जाएंगे - पारख

राजनांदगांव, 19 अगस्त। भाजपा के आधार स्तंभ अटल बिहारी वाजपेई की चौथी पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय में गत् दिनों कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख ने कहा कि अटल ने मां भारती के गौरव को पुनस्र्थापित करने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण खपाया। उन्होंने भारतीय राजनीति में गरीब कल्याण व सुशासन के नए युग की शुरूआत की और विश्व को भारत के साहस व शक्ति का एहसास भी कराया। श्री पारख ने कहा कि अटल कहा करते थे कि भारत एक जमीन का टुकड़ा नहीं, बल्कि जीता जागता राष्ट्रपुरुष है। हिमांचल मस्तिष्क है, कश्मीर की किरीट है, पंजाब और बंगाल दो विशाल कंधे हैं, पूर्वी और पश्चिमी घाट विशाल जंघाएं हैं, कन्याकुमारी इसके चरण है, सागर इसके पग पखारता है। यह चंदन की भूमि है, अभिनंदन की भूमि है। श्री पारख ने कहा कि अटल जो कहा करते थे उसे उन्होंने करके भी दिखाया।

अटल ने पूरा जीवन गरीब कल्याण एवं लोगों के उद्धार हेतु समर्पित कर दिया और पोखरण विस्फोट कर उन्होंने भारत का गौरव भी बढ़ाया।
कार्यक्रम में संतोष अग्रवाल, नीलू शर्मा, सचिन बघेल, सुरेश एच लाल, शिव वर्मा, तरूण लहरवानी, अशोक आदित्य, अतुल रायजादा, गीता साहू, मणिभास्कर गुप्ता, शरद सिन्हा, राजेश यादव, आशीष डोंगरे, कमलेश लहरे, विजय राय, शेखर यादव समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news