राजनांदगांव

युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा
19-Aug-2022 3:48 PM
युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा

मौके पर मौजूद रहे एसडीएम सहित राजस्व विभाग के अधिकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अगस्त।
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र उदय मुदलियार ने राजनांदगांव शहर से लगे बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया। यहां उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त करते कहा कि  प्रशासन को निर्देश मिल चुके हैं और उचित कार्रवाई जारी है। छत्तीसगढ़ सरकार उनके साथ है और हर संभव मदद उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। गुरुवार सुबह मुदलियार शहर से लगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हल्दी, मोहड़, मोहारा और सिंगदई पहुंचे। यहां उनके साथ अनुविभागीय अधिकारी अरुण वर्मा सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।  बाढ़ के चलते कई परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

आयोग अध्यक्ष श्री मुदलियार ने प्रभावितों में शामिल सुनील देवांगन हलवाई, शिवराम साहू, जितेंद्र दास, मोहन वैष्णव, बाल सिंह पटेल सहित अन्य प्रभावितों से निरीक्षण के दौरान मुलाकात की। इन्होंने बताया कि लगातार बाढ़ का पानी बढऩे से घर, सामान को नुकसान हुआ है। श्री मुदलियार ने यहां बाढ़ में डूबी फसल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कृषक कार्तिक राम साहू, मंत्री निषाद, बाबूलाल साहू, रिवलाल चंद्राकर से उनकी फसल के नुकसान के विषय पर चर्चा की। अधिकारियों ने आयोग अध्यक्ष को जानकारी दी कि प्रभावितों को हुए नुकसान के लिए मुआवजा प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं। प्रभावितों ने उन्हें बताया कि अचानक बढ़े पानी ने उनके घर, अनाज, फसल को नुकसान पहुंचाया है। जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। इस पर श्री मुदलियार ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। श्री मुदलियार ने कहा कि प्रभावितों को जिस तरह भी नुकसान पहुंचा है, उसका आंकलन कर यथोचित सहायता उपलब्ध करवाने में प्रशासन जुटा हुआ है। प्रभावितों को मदद दी जा रही है और उनके लिए व्यवस्था भी बनाई गई है।

उन्होंने यहां मौजूद अधिकारियों से कहा कि इस विषय पर किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। इस इलाके में लोगों को पीने का साफ  पानी, दवाईयां, प्रभावितों के रहने और खाने की व्यवस्था की मॉनिटरिंग होती रहे। उन्होंने बुजुर्गों और बीमारों का खास ख्याल रखते संक्रामक रोगों से बचाव के उपाय करने की बात कही। श्री मुदलियार के इस दौरे के दौरान मोहड़ पार्षद संजय रजक, मोहारा पार्षद प्रतिनिधि अवधेश प्रजापति, राजेश सिन्हा, राकेश चंद्राकर, एनी माखिजा, रौशन साहू, हितेश साहू, यशवंत साहू, सुरेंद्र चंद्राकर, ओगेश्वर साहू, नारद रजक, यादवराम चंद्राकर, महेंद्रदास वैष्णव, गुड्डू दाऊ, रामनाथ पटेल, पूर्व पार्षद राकेश नीरज साहू, दुर्गेश साहू, कुशल साहू, मुक्कू दाऊ, संतोष ठाकुर, गणेश दास वैष्णव, निर्मल निषाद सहित अन्य मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news