महासमुन्द

24 के बाद दुकानों के सामने सामान रखा, गलत जगह पार्किंग तो होगी कड़ी कार्रवाई
19-Aug-2022 3:49 PM
24 के बाद दुकानों के सामने सामान रखा, गलत जगह पार्किंग तो होगी कड़ी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 अगस्त।
नगर पालिका द्वारा शहर में स्वच्छता, व्यवस्था और सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान वाहनों की पार्किंग, व्यापारी के निर्धारित स्थान से सामन बाहर रखना और स्ट्रीट फूड के दुकानों में डस्टबिन रखना अनिवार्य किया जाएगा। जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग की अध्यक्षता में तहसीलदार, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और सभी व्यापारियों की संयुक्त बैठक आहुत हुई है। नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने कल गुरूवार को अध्यक्ष सभाकक्ष में नगर में स्वच्छता, व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर बैठक रखी। जिसमें पार्षद महेंद्र जैन, तहसीलदार प्रेमु साहू, पुलिस प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस, सराफा व्यापारी संघ से प्रदीप झाबक, सब्जी मंडी संघ के अध्यक्ष संतोष चंद्राकर, मेडिकल एसोसिएशन से अरशी अनवर, विनोद चंद्राकर, अपना मार्केट से नारायण नामदेव, सीएमओ आशीष तिवारी सहित राजस्व और स्वच्छता विभाग प्रभारी कर्मचारी शामिल हुए।

नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने कहा स्वच्छता, व्यवस्था और सुरक्षा अभियान में सभी के सहयोग से सफल हो पायेगा। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि 3-4 दिन सभी को समझाइश दी जाए ताकि लोगों में जागरूकता पैदा हो। इसके बाद 24 अगस्त 2022 को 12 बजे नगर पालिका प्रशासन, तहसीलदार,पुलिस प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस, सभी व्यापारी संघ के प्रतिनिधि नगर भ्रमण करेंगे। इस तिथि के बाद नियमों का उल्लंघन करते हुए जैसे कहीं भी वाहनों की पार्किंग कर चले जाना, दुकानों का सामान दुकान के सीमा से बाहर रखना और कहीं भी कचरा फेंकना या गंदगी करने पर कड़ी कार्रवाई के अलावा जब्ती की कार्रवाई भी होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news