राजनांदगांव

महाराष्ट्र की शराब के साथ आरोपी पकड़ाया
19-Aug-2022 3:50 PM
महाराष्ट्र की शराब के साथ आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अगस्त।
अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपी को पुलिस ने एक कार समेत महाराष्ट्र निर्मित प्रीमियम डीलक्स सुपर संतरा 48 पौवा देशी शराब के साथ पकडक़र कार्रवाई की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी अर्जुन कुमार कुर्रे के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध धरपकड़ विशेष अभियान के कड़ी में थाना प्रभारी थाना गैंदाटोला निरीक्षक संतोष कुमार ठाकुर एवं थाना स्टाफ  द्वारा विशेष मुहिम चलाकर एक शराब  कोचिया को शराब परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस को 18 अगस्त को मुखबीर से सूचना मिली, जिस पर  स्टाफ  रवाना होकर घटनास्थल पर रेड कार्रवाई कर मौके पर टीपानगढ़ की ओर से आ रहे एक सफेद रंग की कार को रूकवाने से पहले एक व्यक्ति उतरकर भाग गया।

चालक को पकडक़र नाम-पता पूछने पर अपना नाम युवराज निषाद (22) जोशीलमती थाना गैंदाटोला तथा भागने वाला का नाम युवराज जमुरिया उर्फ  गोलू  22 साल निवासी केसाल थाना गैंदाटोला का रहने वाला बताया। गाड़ी को गवाहों के समक्ष चेक करने पर एक भूरा रंग की कार्टून मिला। जिसमें 48 पौवा देशी दारू प्रीमियम डीलक्स सुपर संतरा महाराष्ट्र निर्मित मात्रा 8.640 बल्क लीटर कीमती 3360 रुपए का एवं वाहन  को आरोपी से जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।

उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी थाना गैंदाटोला निरीक्षक संतोष कुमार ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक सत्तूलाल  कंवर, प्रधान आरक्षक चंद्रेश सिन्हा, आरक्षक हीरेंद्र देशमुख, आशीष तंबोली, कमलेश सहारे का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news