कोरबा

18 साल के छात्र ने दोस्त के घर जाकर फांसी लगाई, परिवार ने की पुलिस से की जांच की मांग
26-Aug-2022 1:26 PM
18 साल के छात्र ने दोस्त के घर जाकर फांसी लगाई, परिवार ने की पुलिस से की जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 26 अगस्त
। दर्री इलाके में कॉलेज के एक छात्र ने अपने दोस्त के घर जाकर फांसी लगा ली। घटना की वजह सामने नहीं आई है।

जानकारी के अनुसार कटघोरा के एक कॉलेज में बी. कॉम द्वितीय वर्ष का छात्र गजेंद्र केवट अपने दोस्त दीपक से मिलने के लिए दर्री स्थित उसके घर पहुंचा था। दीपक के घर के बाकी सदस्य काम पर बाहर चले गए थे। गजेंद्र ने दीपक से कुछ देर उसके घर में आराम करने की इच्छा जताई। इस पर दीपक ने एक कमरे में उसे आराम करने कहा। थोड़ी देर बाद दीपक किसी काम से निकल गया। इसी बीच गजेंद्र ने फांसी लगाकर उसी कमरे में आत्महत्या कर ली थी। फांसी पर लटका देख दीपक ने पड़ोसियों व पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने कमरे की जांच की तो कोई सुसाइड नोट इत्यादि नहीं मिला। गजेंद्र के परिवार के लोग उसकी मौत को संदिग्ध बता रहे हैं। उन्होंने पुलिस से गहराई से जांच करने की मांग की है।

 


अन्य पोस्ट