कवर्धा

रानीदहरा जलप्रपात में रायपुर के तीन युवक बहे, मुश्किल से साथियों ने बचाया
28-Aug-2022 9:08 PM
रानीदहरा जलप्रपात में रायपुर के तीन युवक बहे, मुश्किल से साथियों ने बचाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,28 अगस्त।
कबीरधाम जिले के प्रसिद्ध रानीदहरा जलप्रपात  में आज अचानक आई बाढ़ से तीन युवक बह गए, जिन्हें उनके अन्य साथियों द्वारा बमुश्किल निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घटना के विषय में  मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से घूमने आए युवक जिनमें एम्स के डॉक्टर भी शामिल थे, वे सभी अपने दोस्तों के साथ रानीदहरा जलप्रपात के पहले नदी में चले जा रहे थे, उसी दौरान नदी मे अचानक बाढ़ आने से फंस गए और एक युवक को बचाने के फेर में दूसरा व तीसरा युवक भी पानी में कूद गया, जिससे दोनों पानी में डूब गए जिन्हें उनके अन्य साथियों ने निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

गौरतलब है कि विकासखंड क्षेत्र के जंगल की नदियों में ऐसे अचानक की बाढ़ आ जाया करती है। रानीदहरा जलप्रपात के ऊपर हिस्से में अचानक पानी गिरने से नीचे एकाएक बाढ़ आ जाने  से लोग समझ नहीं पाते और इस तरह की दुर्घटना घट जाती है। पिछले साल भी अचानक ऐसे ही रानी दहरा के नदी में बाढ़ आ जाने से काफी लोग फंस गए थे, जिन्हें बमुश्किल बाहर निकाला गया था। आज के मामले में भी रानी दहरा के ऊपर बेला पानी व बंजारी मंदिर के ऊपर दोपहर 2 से 3 बजे के दरमियान जोरदार बारिश हुई, जिसमें नीचे नदी में बाढ़ का पानी आ गय,ा जिसमें बाहर से घूमने आए युवक बाढ़ की चपेट में आ गए।

रायपुर से घूमने आए थे युवक, साथी को बचाने के फेर में बहे
रानीदहरा जलप्रपात में रायपुर से घूमने यह सभी युवक आए थे, जिनमें लव सिंह, मुकेश यादव, नियुष साहू यह सभी रानीदहरा जलप्रपात की ओर जा रहे थे, उसी दौरान नदी में अचानक बाढ़ आने से नियुष साहू पहले और डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए डॉ. मुकेश ने पानी में छलांग लगा दी और वह भी डूबने लगा, उनको बचाने तीसरा युवक लव सिंह भी कूदा, जो डूबने लगा।

बाढ़ में पहले डूबे युवक नियुष साहू तो कम प्रभावित हुआ बल्कि उन्हें  बचाने उतरा एम्स का डॉ.  मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया, साथी लव सिंह भी पानी में डूबने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। पानी में डूबने के कारण उनका ऑक्सीजन लेवल वह पल्स रेट कम हो गया था। डॉक्टरों व नर्सों के अथक प्रयास से उनकी जान बचाई जा सकी।

प्राथमिक उपचार से बची जान
घटना के तुरंत बाद से उनके साथ में आए दोस्तों ने तत्काल अपने प्राइवेट वाहनों से इन्हें पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में लाया, उस समय इमरजेंसी ड्यूटी में डॉ. विवेक चंद्रवंशी व स्टाफ नर्स  प्रफुल्ल रात्रे और अकाशिका सिंह व मिथुन  ने लगातार मेहनत कर गंभीर रूप से घायल लव सिंह व डॉ मुकेश  की जान बचाने में मदद की इस विषय में डॉक्टर विवेक चंद्रवंशी ने बताया एम्स के डॉ. मुकेश यादव व लव सिंह का पल्स कम आ रहा था व ऑक्सीजन  लेवल भी बहुत कम हो गया था बड़ी मुश्किल से  कड़ी मेहनत से इनका ऑक्सीजन लेवल व पल्स वापस आया और प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें जिला चिकित्सालय भेज दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news