जान्जगीर-चाम्पा

टीआई व एएसआई पर आरक्षक ने लगाया जातिगत गाली देने व मारपीट करने का आरोप
30-Aug-2022 5:32 PM
टीआई व एएसआई पर आरक्षक ने लगाया जातिगत गाली देने व मारपीट करने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर-चांपा, 30 अगस्त। कोतवाली के थाना प्रभारी उमेश साहू और एएसआई कमलेश मिश्रा पर पुलिस लाइन के एक आरक्षक मनोज सारथी ने जातिगत गालियां देकर मारपीट करने और थाने के भीतर ले जाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत अजजा कल्याण थाने में की गई है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

आरक्षक सारथी ने अपनी शिकायत में कहा है कि 28 अगस्त को पुराने वाहनों की नीलामी में उसने भाग लिया था। इसके लिए उसने कोतवाली थाने में 10 हजार रुपये जमा कराए थे। इसी दौरान ज्यादा भीड़भाड़ देखकर थाना प्रभारी और एएसआई ने उसे जातिगत गालियां दी। जब उसने बताया कि वह आरक्षक है और पुलिस लाइन में पदस्थ है, तब भी दोनों ने उसे अवैध वसूली करने का नाम लेकर गाली दी और थाने के भीतर ले जाकर पीटा। इस दौरान आरक्षक की पत्नी भी वहां पहुंच गई थी, उसके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। दोनों को टीआई ने जिला अस्पताल भेजकर शराब पीने का आरोप लगाते हुए डॉक्टरी मुलाहिजा भी कराया।

आरक्षक सारथी ने इसकी शिकायत अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण थाने में दर्ज कराई है। डीएसपी सविता दास ने कहा है आरक्षक से लिखित आवेदन लिया गया है। उसकी मेडिकल जांच भी कराई गई है। डॉक्टर की रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news