कवर्धा

मुडिय़ा पारा में सतनाम धुनी की धूम, 15 गांव की टीमों ने लिया भाग
30-Aug-2022 9:38 PM
मुडिय़ा पारा में सतनाम धुनी की धूम, 15 गांव की टीमों ने लिया भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बोड़ला, 30 अगस्त।
जनपद पंचायत बोड़ला के अंतर्गत ग्राम मुडिय़ा पारा में सतनामी समाज के द्वारा सतनाम धुनी कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया ।

कार्यक्रम में सतनाम धर्म के गांव के प्रमुख लोगों के द्वारा गुरु बाबा गुरु घासीदास के प्रतीक जैतखाम की पूजा पाठ, चौका ,मंगल आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुडिय़ा पारा के सार्वजनिक मंच के पास धार्मिक स्थल पर पहुंचकर बोड़ला के आसपास 15 गांव के सतनाम धून की टीम ने पंथी नृत्य के माध्यम से सतनाम सतनाम का संदेश दिया।

गौरतलब है कि ग्राम मुडिय़ा पारा में प्रति वर्ष समाज के लोगों के द्वारा गुरु घासीदास बाबा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य सतनाम धुन का का आयोजन किया जाता है जिसमें आसपास के गांव के लोगों के द्वारा सतनाम संदेश का वाचन कर झूला कार्यक्रम के माध्यम से  व पंथी नृत्य के माध्यम से गुरु घासीदास बाबा के आचार विचार को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाता है इसी कड़ी में ग्राम मुडिय़ा पारा के वरिष्ठ नागरिक त्रिलोकी लहरें राधे कोसले प्रहलाद भास्कर राजा विजय मुकेश पात्रे बल्लू यादव ठहरे रवि बंजारे गोवर्धन लहरे रामकुमार लहरे शिव कुमार यादव रामकुमार यादव देव प्रसाद लहरें आदि की अगुवाई में सतनाम धुन का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण जन इसे सुनने के लिए एकत्र हुए कार्यक्रम में चौबीसों घंटे समाज के सभी लोग बारी बारी से अपनी उपस्थिति दे कर कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद किया

 कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रसिद्ध सामाजिक नेता अगम दास अनत  ने भी शिरकत किया। उन्होंने ग्राम मुडिय़ा पारा के लोगों का इस तरह के धार्मिक आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास बाबा के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए सतनामी समाज के द्वारा अनेक कार्यक्रम किया जाता है लोगों तक बाबा के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम करते रहना चाहिए। सतनामी समाज के लोगों के द्वारा समय-समय पर बाबा घासीदास के कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम किया जाता है।

 उन्होंने ग्राम मुडिय़ा पारा के ग्राम वासियों को इस तरह के कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news