कवर्धा

बैजलपुर में पारंपरिक खेलों का आयोजन
03-Sep-2022 3:22 PM
बैजलपुर में पारंपरिक खेलों का आयोजन

बोड़ला, 3 सितंबर। विकासखण्ड के प्रमुख ग्राम पंचायत बैजलपुर में पारम्परिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में गांव के युवाओं ने भाग लिया ,कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष व उनकी टीम ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार भी प्रदान किया।

राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष धनीराम ने बताया कि विकासखण्ड में प्रदेश नेतृत्व के द्वारा पारंपरिक खेलों से युवाओं को जोडऩे के लिये  प्रतियोगिता कराए जाने के निर्देशानुसार ग्राम में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में राजीव युवा मितान  क्लब के सभी सदस्य उपाध्यक्ष जलेश्वर, सचिव ओमप्रकाश धुर्वे,बसंत मेरावी,बीरू मेरावी जगतारन आदि उपस्थित रहे। पारंपरिक खेल प्रतियोगिता में गिल्ली डंडा दौड़ कबड्डी खो-खो अन्य खेलों का आयोजन किया गया जिसमें गांव के युवाओं में जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा युवाओं को खेल व अन्य रचनात्मक कार्यक्रम में जोडऩे के लिए राजीव युवा मितान क्लब पंचायत स्तर पर गठित किये जा रहे हैं,  जिसमें 18 से 40 साल तक के युवाओं को चिन्हित कर लेना है और महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी आवश्यक है। इस तरह इन योजनाओं से गांव के युवाओं को खेल व अन्य रचनात्मक कार्यों में जोडऩा है, इसके लिए एक समिति बनाई गई है जिसके माध्यम से युवाओं के विकास के लिए कार्य किया जाता है। इसी कड़ी में  विकासखंड में 75 से अधिक ग्राम पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब का गठन कर इनके द्वारा गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

बैजलपुर पंचायत में भी राजीव युवा मितान क्लब के तहत पारंपरिक खेलों का कार्यक्रम किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में यशवंत रोशन सुमन भोला चेतन पवन लालबहादुर आकाश परमेश्वर महेश निमिष आदि सदस्यों सहित गांव के युवाओं ने भाग लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news