बेमेतरा

कृष्ण कुंज की भांति ग्रामीण क्षेत्रों में होगी अमरइया विकसित
07-Sep-2022 4:06 PM
कृष्ण कुंज की भांति ग्रामीण क्षेत्रों में होगी अमरइया विकसित

छत्तीसगढ़ संवादाता

बेमेतरा, 7 सितंबर।  कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों को लंबित आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

 इस दौरान उन्होने नगरीय निकाय के सभी सीएमओ से नगर पालिका शहरी क्षेत्र अन्तर्गत निजी संस्थानों में विगत वर्षों में रोजगार प्राप्त व्यक्तियों की संख्यात्मक जानकारी निर्धारित प्रारुप में देने को कहा। जिलाधीश ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कृष्ण कुंज की भांति ग्रामीण क्षेत्रों में अमरइया विकसित करने के निर्देश दिए। इसके अन्तर्गत आम, कटहल, आंवला, नीम, बरगद, पीपल के पौधे का रोपण किया जायेगा ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे। कलेक्टर ने बैठक के दौरान गिरदावरी के अन्तर्गत बोए गये फसल के रकबे का आंकलन की जानकारी ली। इसके अलावा अतिवृष्टि एवं अल्पवृष्टि से खेती-किसानी पर हुए प्रभाव का आंकलन करने के निर्देश दिए। गो-धन न्याय मिशन के अन्तर्गत गोबर एवं गौ-मूत्र क्रय पर विपणन, जैविक खेती को प्रोत्साहन, गौठानों में रोपा अन्तर्गत गतिविधियों की जानकारी ली। नरवा कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हांकित कार्य एवं प्रगति, हाट-बाजार क्लिनिक योजना, आश्रम छात्रावास का शतप्रतिशत निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, केन्द्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निवारण प्रणाली (सीपी ग्राम्स), जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं।

 उन्होंने राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा साथ ही मुख्यमंत्री की घोषण पर अमल, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण ,अधोसंरचना की प्रगति, राजीव युवा मितान क्लब, गोधन न्याय योजना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, चारागाह विकास की जानकारी की समीक्षा की। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news