कांकेर

मेला भाटा और अलबेला पारा के तालाब में किया जाएगा गणेश प्रतिमा का विसर्जन
07-Sep-2022 9:31 PM
मेला भाटा और अलबेला पारा के तालाब में किया जाएगा गणेश प्रतिमा का विसर्जन

रात्रि 10 बजे तक ही डीजे बजाने की अनुमति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कांकेर, 7 सितंबर। मेला भाटा और अलबेला पारा तालाब में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। सायं 05 बजे से झांकी निकालना प्रारंभ की जावेेगी जो रात्रि 10 बजे तक जारी रहेगा।

 कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा की विशेष उपस्थिति में गणेश विसर्जन के लिए गठित गणेशोत्सव समिति के सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखते हुए आस्था एवं श्रद्धा के साथ गरिमामय वातावरण में गणेश विसर्जन किये जाने का निर्णय लिया गया।

उल्लेखनीय है कि कांकेर शहर में 38 गणेशोत्सव समिति द्वारा गणेश प्रतिमा का स्थापना किया गया है। इस वर्ष मेला भाटा और अलबेला पारा तालाब में गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने का निर्णय लिया गया है।

 कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने शांति समिति के सदस्यों से अपील की है कि सायं 05 बजे से झांकी निकालना प्रारंभ किया जाये तथा रात्रि 10 बजे तक गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाये। उन्होंने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के गाइडलाइन के अनुसार ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग किया जा सकता है, जिसका पालन करते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें। कलेक्टर ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के समय मार्ग में मालवाहक वाहनों में किसी भी प्रकार के डीजे, धुमाल या वाद्य यंत्र बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। संबंधित अधिकारियों से उन्होंने कहा कि इस संबंध में आयोजकों को सूचना भी दी जाए तथा रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजाने वालों पर सख्ती बरतते हुए जब्ती की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए रात्रि 10 बजे तक ही गणेश विसर्जन किया जावे ताकि आम नगरिक एवं वृद्धजनों का किसी प्रकार का परेशानी न हो। शांति एवं गरिमामय वातारण में गणेश विसर्जन किया जावे, रहवासी क्षेत्र से झांकी गुजरते समय डीजे का आवाज कम रखें, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होगी। उन्होंने कहा कि झांकी में शराब का सेवन कर शामिल होने वाले समिति के सदस्यों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए गणेश समिति जिम्मेदार होंगे।

पार्षदों से कहा कि अपने क्षेत्र में वॉलिंटियर्स की व्यवस्था कर सहयोग लेवे, जिससे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन को मदद मिलेगी। उन्होंने गणेश विसर्जन भाईचारा एवं आपसी समन्वय के साथ संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news