बेमेतरा

संभागायुक्त कावरे ने बेरला अनुविभाग के कार्यालयों में दी दबिश
08-Sep-2022 3:15 PM
संभागायुक्त कावरे ने बेरला अनुविभाग के कार्यालयों में दी दबिश

रिकॉर्ड अद्यतन नहीं होने पर कर्मी की रोकी वेतनवृद्धि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 सितंबर। 
संभागायुक्त महादेव कावरे द्वारा  अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बेरला, तहसील कार्यालय बेरला एवं जनपद कार्यालय बेरला का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान कावरे ने न्यायालयीन प्रकरणों का अवलोकन किया, जहां न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी बेरला में 31 प्रकरण लंबित पाए गए एवं न्यायालय तहसीलदार में 110 प्रकरण एवं न्यायालय नायब तहसीलदार कुर्रे के न्यायालय में 90 प्रकरण, नायब तहसीलदार योगेश राजपूत के न्यायालय में 996 प्रकरण, नायब तहसीलदार पौरुस वेंताल के न्यायालय में  281 प्रकरण लंबित पाए जाने पर लंबित प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए इसी प्रकार न्यायालय अनुवीभागीय अधिकारी  बेरला में कुल 145 दांडिक प्रकरण लंबित पाए गए जिस पर उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी संदीप ठाकुर को लंबित राजस्व प्रकरणों एवं दांडिक प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

पंजियों का संधारण नही पाए जाने पर कर्मचारी की रोकी गई वेतन वृद्धि रोकी गई। निरीक्षण के दौरान कावरे द्वारा तहसील कार्यालय में संधारित किए जाने वाले पंजियो का अवलोकन किया गया, जिसमे 4500 रुपए अर्थदंड वसूली हेतु शेष होना पाया गया। अभिलेख पासबुक, दौरा दैनंदिनी संधारित नही पाए जाने पर कावरे द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। इसी प्रकार सर्किल नोट बुक एवं सेवा पुस्तिका अद्यतन नही पाए जाने पर संभागायुक्त कावरे द्वारा संबंधित कर्मचारी कुंती मार्कण्डेय, कानूनगो की वेतन वृद्धि रोकी गई।

आम जनता एवं अधिवक्ताओं से की गई चर्चा के दौरान कर्मचारी को थमाया कारण बताओ नोटिस कावरे द्वारा कार्यालय में उपस्थित आम जनता से चर्चा की गई, जिस पर ग्राम आंदू से आए हुए पक्षकार द्वारा प्रकरण में आगामी तिथि नही दिए जाने की शिकायत पर संबंधित रीडर पार्वती साहू, सहायक ग्रेड 2 को कारण बताओ सूचना जारी किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सिंघौरी के आवेदक बोदराम द्वारा फर्द बटवारा के संबंध में शिकायत की गई जिस पर कावरे ने संबंधित नायब तहसीलदार कुर्रे को 2 दिवस के भीतर स्थल निरीक्षण कर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।

कावरे द्वारा न्यायालीन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में बेरला के अधिवक्ता एनके साहू, अनिल तिवारी, ममता साहू, बैस से चर्चा की गई, जिस पर उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालयीन कार्यप्रणाली पर संतुष्टता व्यक्त की गई। कार्यालय में विभिन्न शाखाओं के निरीक्षण के दौरान श्री कावरे द्वारा कार्यालय में सभी टेबल पर कर्मचारियों की नाम पट्टिका रखे जाने के निर्देश गए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news