कांकेर

डिप्टी रेंजर के घर से 9 लाख की लूट, 6 दिन बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज
08-Sep-2022 6:49 PM
डिप्टी रेंजर के घर से 9 लाख की लूट,  6 दिन बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

कांकेर, 8 सितंबर। डिप्टी रेंजर के घर से 9 लाख रुपए की हुई लूट की रिपोर्ट पर पुलिस जांच में जुट गई है। इस लूट की वारदात के 6 दिन बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। लूट की घटना 1 सितंबर को हुई है, जबकि इसकी रिपोर्ट 7 सितंबर को पखांजूर पुलिस थाने में की गई । 

कापसी के डिप्टी रेंजर के घर घुसकर नकाबपोश लुटेरों ने धारदार हथियार के दम पर लूट को अंजाम दिया। रेंजर के घर से कुल 9 लाख की लूट की गई है । इसमें नगदी व जेवर शामिल है। लुटेरों के महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की ओर भागने की आशंका है। 

डिप्टी रेंजर की पोस्टिंग बांदे रेंज के परलकोट पूर्व में है, लेकिन वे वर्तमान में कापसी में ही रहते हैं।
पखांजूर थानांतर्गत आने वाले ग्राम कापसी में वन विभाग की सरकारी कॉलोनी में रहने वाले डिप्टी रेंजर भरत सलाम के क्वाटर में 1 सितंबर की रात नकाबपोश लुटेरों ने घर में दस्तक दी। डिप्टी रेंजर ने दरवाजा खोला तो वे धड़धड़ाते हुए मकान के अंदर घुस आए। धारदार हथियार दिखाते रेंजर को धमकाते हुए रकम व जेवर की मांग की।

 लुटेरों ने रेंजर को जान से मारने की धमकी देते हथियार भी उस पर टिका दिया। डर कर घर में रखे नगदी व जेवर उनके हवाले कर दिया। घटना के बाद सभी लुटेरे फरार हो गए। लूट की घटना से डिप्टी रेंजर इतना डरा सहमा था कि तत्काल न तो पुलिस को सूचना दिया और न ही किसी को इसकी जानकारी दी। कुछ दिन बाद स्थिति सामान्य होने पर 6 सितंबर को पखांजूर थाना पहुंच पुलिस को इसकी जानकारी देकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया । लुटेरों की संख्या अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि उक्त रकम तेंदूपत्ता योजना की थी, जो करीब 8 लाख रूपए है। इसके अलावा 1 लाख रूपए के जेवर भी हैं। 

पहले भी लूट के बाद गढ़चिरौली भागे थे लुटेरे 18 अक्टूबर 2020- कापसी पीवी 122 के मछली व्यापारी विश्वजीत अधिकारी को फर्जी नक्सली बनकर पांच लाख नगद तथा दो लाख के जेवर की लूट । 

16 नवंबर 2020 ग्राम छोटेबेठिया में कुमारेश सरकार के घर 15 हजार नगद तथा एक लाख के जेवरात व असीमानंद मंडल के घर से 80 हजार नगद तथा 2 लाख के जेवरात की लूट। गिरोह के सरगना अमित राय निवासी पीवी 96 समेत चार आरोपी को पकड़ा गया था। तीन सदस्य पकड़ से बाहर थे । लूट के बाद आरोपी गढ़चिरौली भाग गए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news