कोरिया

जिला उद्घाटन के लिए पहुंचे सीएम का रोड-शो, गजमाला, पुष्पवर्षा से स्वागत
09-Sep-2022 3:17 PM
जिला उद्घाटन के लिए पहुंचे सीएम का रोड-शो, गजमाला, पुष्पवर्षा से स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 सितंबर।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवीन जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर के उद्घाटन किया। मनेंद्रगढ़ में मुख्यमंत्री का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल को पुलिस टुकड़ी ने सलामी दी।
श्री  बघेल ने पूजन के बाद बटन एवं फीता काटकर नवीन जिला मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री का श्री राम मंदिर चौक में भव्य स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री ने दोनों हाथ जोडक़र मंदिर के दरवाजे से प्रभु श्री राम को प्रणाम किया। मुख्यमंत्री ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के प्रथम पुलिस अधीक्षक  टी.आर कोशिमा को पदभार ग्रहण कराया। उन्होंने नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
 


अन्य पोस्ट