कोरिया

मनेन्द्रगढ़ में बिजली कमरो ने लाई-सीएम
10-Sep-2022 4:28 PM
मनेन्द्रगढ़ में बिजली कमरो ने लाई-सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 सितंबर। 
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के उद्घाटन अवसर पर मनेन्द्रगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की पहली विधानसभा भरतपुर-सोनहत के विधायक गुलाब कमरो को इतिहास पुरुष की संज्ञा दे डाली।
मनेन्द्रगढ़ के हाई स्कूल मैदान में आमसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा पहले यहां मध्यप्रदेश से बिजली आती थी उसको छत्तीसगढ़ से लाने का काम गुलाब कमरो ने किया है।  उनकी मेहनत का प्रयास ही यह नया जिला है। गुलाब कमरो ने अपने विधानसभा  क्षेत्र के आधे हिस्से को नए जिले में जोडऩे की सहमति दी तभी जिले का सपना साकार हुआ।

इस दौरान मंच पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया मौजूद थे।

जनता की सेवा करता रहूंगा - विधायक
गुलाब कमरो ने कहा कि उन्हें बड़ी खुशी है कि मुख्यमंत्री ने मेरे लिए इतनी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि वे खुद पर गर्व महसूस करते हैं। वे ऐसे ही जनसेवा के कार्य करते रहेंगे और मुख्यमंत्री की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news