बेमेतरा

युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति को भूल रही है-योगेश
11-Sep-2022 8:46 PM
युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति को भूल रही है-योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा 11 सितम्बर। ग्राम रेवे में खेल जवारा व अखाड़ा के कार्यक्रम में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर ग्राम रेवे समेत आसपास के गांव से दर्जनभर अखाड़ा टीमो ने भाग लिया। हर टीम के सदस्यों ने सामूहिक रूप से अपने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि बीते एक दशक से ग्राम रेवे में इस तरह का आयोजन हो रहा है। इस दौरान किसान नेता योगेश तिवारी ने सफल आयोजन के लिए समिति के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति को सहेज कर रखना हम सबका दायित्व है। ग्राम रेवे के ग्रामीण इस दायित्व को बखूबी निभा रहे हैं। आज की युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित होकर अपने देश व प्रदेश की संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। सोशल प्लेटफॉर्म पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति के प्रचार व प्रसार में हम कमजोर पड़ रहे हैं। सामूहिक प्रयास की बदौलत छत्तीसगढ़ के तीज त्योहार व संस्कृति को बचाने के साथ हर प्लेटफार्म में इसकी महिमा का बखान करे। ताकि देश-विदेश के लोग छत्तीसगढ़ की संस्कृति को जान सके। इसका सबसे सरल माध्यम सोशल मीडिया का प्लेटफार्म है। जिसममे युवाओं की सहभागिता जरूरी है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी संस्कृति व धर्म से जुड़े आयोजन होते रहने चाहिए।

अंत में किसान नेता ने सफल आयोजन के लिए समिति के सदस्यों व ग्रामीणों को बधाई दी।

कामदेव सिन्हा, शीतल सिन्हा, नरेंद्र सिन्हा, नरेश सिन्हा, मनोज सिन्हा, बलराम राय, ज्ञानेश्वर साहू, नरेश रॉय, तिलक सिन्हा, मंडल सिन्हा, सुरेश सिन्हा, बीरेंद्र सिन्हा, तोपसिंह सिन्हा, महेश सिन्हा, समस्त ग्राम वाशी एवं दूर दराज गावों के लोग सैकड़ंो की संख्या में देखने के लिए पहुंचे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news