कवर्धा

धुँआछापर में रामधुनी की धूम, 15 गांव की टीमों ने लिया भाग
13-Sep-2022 1:19 PM
धुँआछापर में रामधुनी की धूम, 15 गांव की टीमों ने लिया भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 12 सितंबर।
जनपद पंचायत  बोड़ला के सुदूर वनांचल के अंतर्गत ग्राम धुआं छापर में ग्रामीणों व युवा संगठनों के द्वारा के राम धुनी कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम में गांव के प्रमुख लोगों के द्वारा राम चरित्र मानस का पूजा पाठ,  कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गांव के बीचोंबीच  सार्वजनिक मंच के पास धार्मिक स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

रामधनी में तरेगांव बैजलपुर दलदली चेंद्रदादर आमानारा बोड़ला सहित  आसपास के15 गांव के रामधून की टीम ने नृत्य के माध्यम से रामचरित्र मानस का संदेश दिया। गौरतलब है कि क्षेत्र में प्रति वर्ष समाज के लोगों के द्वारा रामचरितमानस के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राम धुन का का आयोजन किया जाता है जिसमें आसपास के गांव के लोगों के द्वारा  सीताराम सीताराम के संदेश को झूला कार्यक्रम के माध्यम से  व  नृत्य के माध्यम से रामचरित्र मानस के आचार विचार को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाता है इसी कड़ी में ग्राम  धुँआछापर के वरिष्ठ नागरिक व प्रमुख रूप से आयोजक गण ज्ञानसिंह, रामसिंह, बनस, संतोष, शिवनाथ, विश्वनाथ, मुकेश, पंचराम,मुखीराम, संदीप आदि व्यवस्था में  जुटे रहे रामधन कार्यक्रम में बाहर से आए छोरियों के लिए समिति व ग्रामीणों के द्वारा भोजन की भी व्यवस्था की गई है इस तरह ग्राम सभा छापर में 24 घंटे रामधनी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

रामधुनी टोलियों के लिए भोजन व्यवस्था
ग्राम दुआ छापर में रामधुनी कार्यक्रम 24 घंटे का रखा गया है जिसमें काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण जन इसे सुनने के लिए एकत्र हुए कार्यक्रम में चौबीसों घंटे समाज के सभी लोग बारी बारी से अपनी उपस्थिति दे कर कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद किए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news