कवर्धा

साक्षरता सप्ताह : बैजलपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम
13-Sep-2022 1:20 PM
साक्षरता सप्ताह : बैजलपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 12 सितंबर।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर से प्रारंभ साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत विकासखंड क्षेत्र में आयोजन किए जा रहे हैं इसके अंतर्गत शिक्षा एवं साक्षरता को प्रेरित करने के लिए विविध प्रकार का आयोजन किया जा रहा है इन आयोजनों में विशेष रुप से सिंघारी संकुल के विभिन्न स्कूलों में अनेक प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है आयोजनों में शिक्षा के महत्व बताने वाले विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत विद्यालयों  में विभिन्न आयोजन के अंतर्गत संकुल के सभी स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है बैजलपुर मैं साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने चित्रकला में शिक्षा के महत्व को प्रतिपादित करने वाले साक्षरता के महत्व को बताया वह सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी साक्षरता दिवस एवं साक्षरता  के बारे में जानकारी दी गई केवल पढऩा लिखना ही साक्षरता नहीं है जान को वास्तविक रूप में चरितार्थ कर जागरूकता लाना साक्षरता है साक्षरता के विभिन्न आयामों के संबंध में विकासखंड के भी सभी संकुल में जानकारी दे रहे दिया जा रहा है।

इस विषय में जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र गुप्ता ने बताया कि साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत लोगों को समस्त प्रकार के विषयों पर साक्षर बनाने का प्रयास है जिसमें विधिक साक्षरता कानूनी साक्षरता वित्तीय साक्षरता डिजिटल साक्षरता चुनावी साक्षरता स्वच्छता संबंधी साक्षरता आपदा प्रबंधन कौशल विकास से संबंधित साक्षरता प्राप्त कर अपने जीवन स्तर में सुधार किया जा सकता आने वाली कठिनाइयों का सामना किया जा सकता है उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपने आसपास या परिवार में कोई निरीक्षण व्यक्ति हो तो उसे आप लोग संसद में शिक्षक बनकर पड़ा वे इससे खुद के ज्ञान कौशल में वृद्धि होगी और आपके द्वारा निरक्षर को साक्षर किया जा सकता है इस तरह साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत सिंघारी संकुल में विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं  संकुल के सभी स्कूलों में साक्षरता रैली चित्रकला रंगोली सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के माध्यम से साक्षरता सप्ताह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news