कोरिया

17 तक बारिश के आसार धान के लिए संजीवनी
13-Sep-2022 3:37 PM
17 तक बारिश के आसार धान के लिए संजीवनी

बदली रही तो कीट प्रकोप बढ़ेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 13 सितंबर।
कोरिया जिले में दो दिनों से लगातार हेा रही बारिश के कारण तापमान का पारा लुढक गया और मौसम में ठण्डक घुल गयी जिससे कि लोगों केा ठण्ड का असर का सामना करना पड रहा है। वहीं मौसम विभाग की माने तो 17 सितंबर तक बारिश के आसार ऐसे ही है, जबकि 18 सितंबर को मौसम के खुलने की संभावनाएं जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले में आश्विन माह के शुरूआत में ही बारिश की शुरूआत हुई और इस दौरान भी जमकर बारिश हुई लेकिन सोमवार केा सुबह से ही मौसम खराब दिखाई दिया जिसके कारण इस दिन सुबह से ही मध्यम बारिश होती रही और दोपहर तक मध्यम बारिश होती रही। जिसके बाद दोपहर में बारिश तो थम गयी लेकिन आसमान में बादल शाम ढलने तक छाये रहे और इस दौरान मौसम पूरी तरह से खुशनुमा बना रहा। वर्तमान में इस तरह से बारिश हो रही है मानों सावन का महीना हैं। एक पखवाडे पूर्व से खेतों में कांस के फूल खिल चुके है और माना जाता है  कि जब खेतों में कांस का फूल खिल जाता है तो बारिश कमजोर हो जाती है और बारिश की बिदाई हो रही है लेकिन इस वर्ष भादों माह समाप्त होने के बाद भी बारिश नही थमी है। जानकारी के अनुसार द्रोणिका के असर के कारण जिले में बारिश हो रही है।  

वर्तमान में हो रही बारिश धान फसलों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है। इस वर्ष देर तक धान की रोपाई का कार्य चलता रहा। बीच में बारिश के कारण धान रोपाई कार्य प्रभावित हुआ था। अभी सभी क्षेत्रों में धान की फसल लहलहा रही है लेकिन इस दौरान दो दिनों से बादल पानी से फसल के लिए लाभदायक है लेकिन यदि  और दो तीन दिनों तक इसी तरह बादल बारिश की स्थिति बनी रहती है तो धान फसलों के लिए यह नुकसान दायक हो सकता है। बारिश बादल  लगातार बने रहने से धान के फसलों में कीट प्रकोप बढ सकता है क्योकि अब धान की फसल को धूप की ज्यादा जरूरत है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news