गरियाबंद

गरियाबंद की गीता को शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण अवार्ड
13-Sep-2022 3:43 PM
गरियाबंद की गीता को शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 13 सितंबर।
नोबेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन मंच के बैनर तले दुर्ग जिले में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सृजन सम्मान समारोह में गरियाबंद जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोहागपुर की शिक्षिका  गीता शरणागत को शिक्षा के क्षेत्र में बेस्ट एक्टिविटी टीचर केटेगरी के तहत शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण अवार्ड से नवाजा गया।

रविवार को दुर्ग में राज्य स्तरीय शिक्षक सृजन सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गरियाबंद जिला के शास पूर्व माध्यमिक शाला सोहागपुर की शिक्षिका श्रीमती गीता शरणागत को शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बच्चों के हित में इनके द्वारा लगातार  शैक्षिक के क्षेत्र में, छात्रों में रचनात्मक अभिप्रेरण कौशल से बच्चों में डर, झिझक को दूर करने और उन्हें सामने लाने का सदैव प्रयास किया गया ।

वही  पूर्व में भी साइंस प्रोजेक्ट में बच्चों को राज्य स्तर पर 3 बार,व राष्ट्रीय स्तर पर 2 बार गरियाबंद छत्तीसगढ़ से चयनित हो चुके हैं।जिसमें मार्गदर्शन टीचर एवं एस्कॉर्ट टीचर की जिम्मेदारी बखूबी निभाया हैं।कोरोना काल में भी ऑनलाइन क्लास की शुरुआत कर कक्षायें ली गईं और जब देखा गांव के बच्चों को अनेक प्रकार की दिक्कतें आ रही हैं तो बच्चों के पालको एवं गांव के शिक्षा विद, सरपंच ,सचिव से मिलकर ऑफलाइन कक्षाएं संचालित किया गया। इस प्रकार अपने शिक्षकीय दायित्यों को गरिमा,आदर्श,निष्ठा, लगन, एवं समर्पण भाव से बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए निर्वहन कर सृजन का संदेश दे रही हैं। उक्त तरीके से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने व अपने शिक्षकीय दायित्यों को गरिमा,आदर्श,निष्ठा, लगन, एवं समर्पण भाव से बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए निर्वहन कर सृजन का संदेश दे रही हैं। जिसे देखते हुए चयनित कर नोबेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन मंच के बैनर तले दुर्ग जिले में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सृजन सम्मान समारोह में बेस्ट एक्टिविटी टीचर केटेगरी के तहत शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण अवार्ड से नवाजा गया।  इस अवार्ड के मिलने पर जिला गौरवान्वित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी करमन कटकर,  विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी  आर. पी.दास ,  विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक  एल. एल.साहू अन्य अधिकारियों , शिक्षको द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news