कवर्धा

सडक़ों पर दुर्घटनाग्रस्त गौवंश के राहत व उपचार के लिए गौ सेवा रथ रवाना
14-Sep-2022 4:17 PM
सडक़ों पर दुर्घटनाग्रस्त गौवंश के राहत व उपचार के लिए गौ सेवा रथ रवाना

नपा अध्यक्ष- पार्षदों की मौजूदगी में रथ रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 14 सितम्बर।
सडक़ों पर दुर्घटनाग्रस्त गौवंश के राहत व उपचार के लिए नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने मंगलवार को गौ सेवा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही संपर्क करने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। इसके अलावा नगर पालिका का सुंदर, स्वच्छ, सुरक्षित महासमुंद का लोगो भी जारी किया गया है। गौरतलब है कि सडक़ों पर दुर्घटना ग्रस्त गौवंश की सुध लेने वाला कोई नहीं होता है। लोग रास्ते पर तड़पते गौवंश को देखकर गुजर जाते हैं। मगर अब इस समस्या से निजात पाने के साथ ही गौवंश को तत्काल राहत व उपचार मुहैया कराने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने पार्षदों की मौजूदगी में गौ सेवा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने गौ सेवा रथ के लिए टोल फ्री नंबर 8962266605 जारी किया।

इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने कहा कि गौवंश पर राजनीति तो बहुत होती है, लेकिन प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने गौवंश के लिए प्रदेश में बहुत ही महत्वपूर्ण काम किए हैं और उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर गौ माता की सुरक्षा के लिए गौ सेवा रथ की शुरुआत गई की है। इस अवसर सभापति पवन पटेल, बबलू हरपाल, निखिलकांत साहू, हफ ीज कुरैशी, मंगेश टांकसाले, शोभना यादव,एल्डरमेन अनवर हुसैन, योजना सिंग, विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा, महेन्द्र सिक्का, एरिश अनवर, सगनजोत सिंह, सीएमओ आशीष तिवारी सहित पालिका कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news