दन्तेवाड़ा

दिव्यांगों व किसानों को पहुंचाएं फायदा- कलेक्टर
14-Sep-2022 5:10 PM
दिव्यांगों व किसानों को पहुंचाएं फायदा- कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 14 सितंबर।
जिला कार्यालय की में समय सीमा की बैठक मंगलवार को कलेक्टर विनीत नंदनवार ने ली। इस दौरान किसानों को फायदा दिए जाने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में उद्वहन सिंचाई के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने कार्य योजना बनाने की बात कही। वन अधिकार मान्यता पत्र, केवाईसी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों का और मिलेट मिशन प्रसंस्करण केंद्र के संबंध जानकारी ली।

उन्होंने वन अधिकार मान्यता पत्र के प्राप्त लंबित आवेदनों को त्वरित निराकरण करने के साथ सक्रियता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।इसके साथ ही निरंतर मॉनिटरिंग करने को कहा। उन्होंने कहा कि वन अधिकार प्राप्त हितग्राहियों का शत प्रतिशत केसीसी प्रकरण तैयार कर लाभान्वित करें। महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग से एनआरसी, एनीमिया मुक्त दंतेवाड़ा की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही वैक्सीनेशन के प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर डोज के प्रगति की जानकारी लेते हुए तेजी लाने को कहा।

बैठक में स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिंग वाटर, आंगनबाड़ी संचालन, पीडीएस दुकान निर्माण और दिव्यांगता प्रमाण पत्र संबंधी जानकारी ली। कलेक्टर ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र के सबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जिला स्तर पर शिविर का आयोजन करने को कहा। जिससे दिव्यांगजनों को लाभ मिल सके।

जिले में संचालित गौठानो, आवर्ती चराई की जानकारी लेते हुए गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी कर बनाये जा रहे वर्मी और सुपर कम्पोस्ट खाद के संबंध में पूछा। दंतेवाड़ा के आस-पास के क्षेत्रों के हितग्राहियों को सब्जी उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने सभी कार्यालयों में रिकॉर्ड रूम व्यवस्थित रखने निर्देशित किया।

श्री नंदनवार ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने मुख्यालय में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। बैठक में वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे और संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news