गरियाबंद

तीन दंतैल पांडुका परिक्षेत्र में, गांवों में अलर्ट, वनरक्षक की बाइक को किया क्षतिग्रस्त
14-Sep-2022 7:57 PM
तीन दंतैल पांडुका परिक्षेत्र में, गांवों में अलर्ट, वनरक्षक की बाइक को किया क्षतिग्रस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 14 सितंबर। तीन दंतैल हाथी पांडुका वन परिक्षेत्र में पहुंचे। रात्रि गश्त केदौरान वनरक्षक की मुख्य मार्ग पर खड़ी बाइक को क्षतिग्रस्त किया।

 मंगलवार  को  तीन दंतैल हाथी पांडुका परिक्षेत्र अंतर्गत नागझर के पास होने की जानकारी पर वन रक्षक बाइक से पहुंचे। गश्त के दौरान   रात्रि 7 बजे   गुलशन कुमार यादव वनरक्षक परिसर प्रभारी मड़ेली वन परिक्षेत्र पांडुका की मोटरसाइकिल को राजिम से गरियाबंद मुख्यमार्ग में नागझर मोड़ के पास ड्यूटी के दौरान तीन दंतैल  हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया।  ,

 वन विभाग द्वारा  पांडुका परिक्षेत्र के पोंड ,  कूकदा , बरेठिनकोना , बोडरा बाँधा ,  नांगझर,  आसरा,  पचपेड़ी , घटकर्रा , विजयनगर,  अतरमरा ,  कुम्हरमरा , तौरेन्गा ,  सांकरा आदि गांवों को सावधानी बरतने अलर्ट किया गया है। हाथियों का वर्तमान लोकेशन- कक्ष क्र.65 बताया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news