दन्तेवाड़ा
नालको में उत्पादन निदेशक बने एनएमडीसी के सीजीएम पंकज
14-Sep-2022 8:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 14 सितंबर। एनएमडीसी के मुख्य महाप्रबंधक पंकज कुमार शर्मा राष्ट्रीय एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) में उत्पादन विभाग के निदेशक बने हैं। पब्लिक इंटरप्राईजेस सेलेक्शन बोर्ड (पीईएसबी) द्वारा मंगलवार को लिए साक्षात्कार में पंकज शर्मा का चयन किया गया। इसमें कुल पांच उम्मीदवार थे, जिसमें इनके अलावा नालको से एक, सेल से दो, ओडिशा माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड से एक उम्मीदवार थे। पंकज बीएचयू से तकनीकी स्नातक है। एनएमडीसी बचेली व किंरदुल परियेाजना में विभिन्न पदों में रहकर कंपनी के उत्पादन में नये कीर्तिमान स्थापित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके इस उपलब्धि बचेली व किंरदुल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बधाई दी है।
वर्तमान में वे एनएमडीसी के रायपुर कार्यालय में मुख्य महाप्रबंधक सीजीएम के पद पर कार्यरत हंै।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे