गरियाबंद

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह का समापन
15-Sep-2022 4:03 PM
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह का समापन

उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवी शिक्षकों का सम्मान

गरियाबंद ।  जिले में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत साक्षरता सप्ताह के समापन दिवस 14 सितम्बर को स्वंयसेवी शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन शा.वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद के सभाकक्ष में किया गया। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव और जिला शिक्षा अधिकारी श्री करमन खटकर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम  में   जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर साक्षरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वंयसेवी शिक्षकों का सम्मान किया गया। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा नव भारत साक्षरता विषयक रंगोली, पेंटिंग, मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान पढ़बो कतको बेर कोनो मेर संगोष्ठी, नव भारत साक्षरता कार्यक्रम महिला साक्षरता पर केन्द्रीत विषयों पर जागरूकता हेतु आवश्यक जानकारी दी गई। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण गरियाबंद के अनुसार आयोजन के दौरान दैनिक जीवन में डिजिटल नवसाक्षरों को हर परिवेश में आगे बढऩे की प्रेरणा, कौशल विकास से विभिन्न आजीविकाओं, आसपास के वातावरण में रहकर विभिन्न इंटरनेट मिडिया के बारे में मार्गदर्शन, डिजिटल साक्षरता के द्वारा बैकिंग, बिल भुगतान, आनलाइन खरीदी-बिक्री के कार्य, कम्प्यूटर, मोबाइल, डिजिटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ए.आर.सी जेम्स द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वंयसेवी शिक्षकों को साल, श्रीफल, एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। रंगोली, पेंटिंग, मेंहदी एवं डॉन्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागीयों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी श्री लालाराम देवांवग, नोडल अधिकारी डॉ अखिलेश खरे, साक्षरता मिशन प्राधिकरण से श्री सिद्धार्थ सोनी, महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं विद्यार्थी और स्वयंसेवी शिक्षक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news