गरियाबंद

इंटक पदाधिकारियों ने श्रमायुक्त से मुलाकात कर मजदूरों की समस्याओं से कराया अवगत
17-Sep-2022 6:36 PM
इंटक पदाधिकारियों ने श्रमायुक्त से मुलाकात कर मजदूरों की समस्याओं से कराया अवगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 17 सितंबर। आईएएस श्रमायुक्त अमृत कुमार खलखो से असंगठित मजदूर कांग्रेस (इंटक) प्रदेश अध्यक्ष संजू तिवारी, इंटक महामंत्री रजनीश सेठ एवं इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेंद्र सिंह ठाकुर ने मुलाकात कर श्रमिको की समस्याओं से अवगत कराकर उसके निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि कबीरधाम जिला के भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में श्रम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रहीं है। ज्ञापन में लिखा है कि भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में 76 वर्ष के यू के प्रसाद मुख्य अभियंता के पद पर संविदा में कार्यरत है जबकि श्रम अधिनियम में शासकीय एवं अर्ध शासकीय विभाग में कार्य करने की अधिकतम आयु 65 वर्ष निर्धारित है।

पत्र में यह भी लिखा गया है कि शक्कर कारखाना में 76 वर्ष के मुख्य अभियंता के कार्यरत होने से श्रम अधिनियम उल्लंघन होने के साथ मिल में काम करने वाले हजारो श्रमिको की जान पर खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही श्रमिकों के अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। श्रमायुक्त ने समस्याओं के जल्द निराकरण करने आश्वासन दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news