गरियाबंद

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजनीति ड्रामेबाजी-शालिनी
18-Sep-2022 3:13 PM
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजनीति ड्रामेबाजी-शालिनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 सितंबर।
भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवकी साहू ने विज्ञप्ति में कहा छत्तीसगढ़ की लगभग 80 प्रतिशत आबादी गांवों में बसती है। गांवों से ही सत्ता सरकारें तय होती है, यह कहना भी गलत नहीं होगा। पर आज इन्हीं गांवों के गरीब जनता को आवास, पेंशन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। ग्रामीण अंचल के गरीब परिवार का घर बरसात में पानी से टपकता हुआ जिस आवास पर सेंट्रल द्वारा 60 परसेंट रकम प्रदेश को भेजने के बाद भी आवास योजना को अब छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्ण रूप से बंद कर दिया है।

सरकार जिस घोषणा पत्र की दम पर चुनाव को जीत की वजह मानते हैं। आज की तारीख में यही कांग्रेस के मंत्री, विधायक शायद भूल गए कि उन्होंने पेंशन धारियों के लिए प्रतिमाह 1500 रूपये पेंशन देने का वादा, युवाओं को 2500 रूपया बेरोजगारी भत्ता, किसानों को दो साल का बोनस, दैनिक वेतन कर्मियों को नियमित, पूर्ण शराब बंदी यह सब महज एक वादा ही रह गया है। वहीं गरीबों कि पक्का मकान की सपना को पुरा करने वाले केन्द्र की भाजपा सरकार की एक मात्र योजना प्रधानमंत्री आवास को छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार ने अपनी राजनीतिक स्वार्थ के चलते आवास योजना के तहत बनने वाले पक्का मकान निर्माण कार्य को भी बंद करवा दिया है और इन्हीं गांवों की गरीब जनता की हक अधिकार को तोडऩे वाले, कांग्रेसी आज किस अधिकार से भारत जोडऩे की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या छत्तीसगढ़ के गरीब ग्रामीण जनता को मंत्री, विधायक न्याय दिला पाएंगे या भारत जोड़ो यात्रा एक मात्र राजनीति ड्रामेबाजी बन के रह जायेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news