कोरिया

जैन समाज ने 26 यूनिट किया रक्तदान
18-Sep-2022 3:16 PM
जैन समाज ने 26 यूनिट किया रक्तदान

बैकुंठपुर (कोरिया) 18 सितंबर। जैन समाज द्वारा अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर को रक्तदान के महाअभियान का आयोजन समस्त छत्तीसगढ़ में किया गया। इस रक्त दान मे पुरे छत्तीसगढ़ मे 5500 यूनिट से ऊपर रक्त दान किया गया।  

इसी कड़ी मे बैकुन्ठपुर जिला कोरिया मे भी आज शिखा ब्लड बैंक मे भी रक्त दान शिविर का आयोजन श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा बैकुंठपुर एवं तेरापंथ महिला मंडल बैकुंठपुर के तत्वाधान  मे किया गया। शनिवार को सुबह 9 बजे से छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में 85 से अधिक कैम्प के माध्यम से पूरे जोश के साथ लोगो ने  रक्तदान किया। यह अपने आप में ही एक बड़ा कीर्तिमान है। रक्तदान के लिए आज बैकुंठपुर मे जैन समाज के पुरूषो, महिलाओं, युवाओ एवं युवतियों में गजब का उत्साह देखा गया बैकुंठपुर मे 26 यूनिट और मनेन्द्रगढ मे 85 यूनिट रक्त दान किया गया। रक्त दान करने वालों में ज्यादातर पुरूष वर्ग ही अब तक सामने आते रहा है लेकिन अब रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में महिलाओं ने बढचढकर हिस्सा लिया। शहर में पहली बार किसी समाज की महिलाओं के द्वारा आगे बढकर रक्तदान किया गया। जिसकी समाज के लेागों के साथ शहर के लोगों के द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news