दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली में रक्तदान
18-Sep-2022 3:17 PM
एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली में रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 18 सितंबर।
एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली में शनिवार को पूरे देश भर में रक्तदान अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत एनएमडीसी प्रबंध के तत्वधान में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया ।
उक्त रक्तदान शिविर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई बचेली के 16 जवान, सीआरपीएफ इकाई नेरली कैंप के 20 जवान तथा अन्य 5 नागरिकों  ने रक्तदान कर अपनी जागरूकता का परिचय दिया ।
मुख्य चिकित्सा प्रशासक डॉ. एस एम हक़ ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बचेली, सीआरपीएफ इकाई नेरली कैंप के जवानों द्वारा एनएनडीसी अपोलो अस्पताल बचेली में समय-समय पर रक्तदान किया जाता है । जिससे मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता बनी रहती  एवं चिकित्सकों को मरीजों के इलाज करने में सहायता मिलती है।

रक्तदान कार्यक्रम का नारा था रक्तदान एकता का कार्य है प्रयास में शामिल हो और जीवन बचाए है
इस तरह के शिविर के आयोजन से आपातकालीन परिस्थितियों में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों जिन्हें  शीघतिशीघ्र रक्त की आवश्यकता होती है उन्हें तुरंत उपलब्ध कराई जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news