कोरिया

रावण दहन पर राजनीति का छाया
18-Sep-2022 3:35 PM
रावण दहन पर राजनीति का छाया

इस बार सत्ता पक्ष रावण दहन की तैयारी में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 18 सितबर।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में हर वर्ष होने वाले रावण दहन को लेकर इस बार राजनीति होते नजर आने लगी है। सत्ता पक्ष कांग्रेस अपना नया मंच बनाकर रावण दहने करने की बात कह रहा है तो वही कोरिया सर्व विकास समिति इस बार भाजपा उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में भव्य रावण दहन कार्यक्र्रम करने की तैयारी शुरू की, लेकिन इसके पूर्व ही रावण दहन कार्यक्रम राजनीति के पेंच में फंसता नजर आ रहा है।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के रामानुज मिनी स्टेडियम में भव्य रावण दहन कार्यक्र्रम की शुरूआत कोरिया सर्व विकास समिति ने की। लंबे समय से इस समिति के द्वारा भव्य रावण बनावाया जाता और फिर दशहरे के दिन रंगारंग आयोजन के साथ रावण दहन किया जाता हैं। इस समिति मेे ज्यादा  भाजपाईयों के साथ शहर के लोग भी आयोजनकर्ता के रूप में रहा करते है, वही बीते कुछ वर्षो से भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र तिवारी इस समिति के संरक्षक बनाए गए है। उनकी अगुवाई में इस वर्ष रावण के पुतले का निर्माण भी शुरू कर दिया गया। प्रशासन से अनुमति भी मांगी गई, इस बीच अब यह सामने आ गया कि रावण दहन को लेकर सत्ता पक्ष ने भी प्रशासन  से अनुमति मांगी है। अब मामले में पेंच यह फंस गया है कि रावण कौन बनाएगा और रावण दहन किस समिति के द्वारा किया जाएगा।  

सत्ता पक्ष चाहता है रावण दहन करना
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस के पदाधिकारी चाहते है कि उनके समर्थन के मंच के माध्यम से रामानुज मिनी स्टेडियम रावण दहन कार्यक्र्रम आयोजित किये जाये लेकिन छग राज्य बनने के बाद कई सालों तक भाजपा के पदाधिकारियों समर्थित कोरिया सर्व विकास समिति के बैनर तले भव्य रावण दहन कार्यक्रम जिला मुख्यालय में आयोजित होता रहा है। वह कोरोना काल के बाद इस साल भी भाजपा के पदाधिकारी भव्य रूप से रामानुज मिनी स्टेडियम में रावण दहन करना चाहता है लेकिन इस कार्य में अब सत्ता पक्ष के कांग्रेस अडंगा लगा रहा है। दोनों प्रुमख दलों के खींचतान में अब किसके द्वारा रावण दहन इस बार होगा अभी शुरूआती समय में तय नही हो पाया है। हालांकि रावण दहन आगामी माह 4-5 अक्टूबर को है और अभी आगामी 26 सितंबर से शारदीय नवरात्र की शुरूआत हो रही है।

पुतले के निर्माण पर रोक
रामानुज स्टेडियम में कोरिया सर्व विकास समिति द्वारा रावण के पुतले का निर्माण शुरू किया गया, परन्तु दूसरी समिति ने आकर रावण बना रहे कारीगरों को रावण बनाने से रोक दिया। जबकि नवरात्र शुरू होने के साथ ही रावण कुंभकरण का पुतला बनाने का कार्य शुरू हो जाता है। जब से कोरोना की शुरूआत हुई इसके बाद दो सालों तक रावण दहन कार्यक्र्रम आयोजित नही किया गया था लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की कोई खतरा नहीं है। ऐसे में दो साल बार जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में भव्य तरीके से रावण दहन मनाने की तैयारियां शुरू की जानी है लेकिन इसके शुरू होने के पूर्व ही भाजपा कांग्रेस में घमासान की शुरूआत दिखाई्र देने लगी है।

50 फीट का बनेगा रावण
मिनी स्टेडियम में बनाए जा रहे रावण का निर्माण अंबिकापुर से आए कारीगर जावेद के द्वारा किया जा रहा है, जावेद बताते है कि रावण के साथ मेघनाद और कुंभकरण भी बनाया जाएगा, रावण की उंचाई 50 फीट होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news