कोरिया

नीतेश बने मिस्टर हैंडसम 2022, दिल्ली में कोरिया का नाम किया रौशन
19-Sep-2022 12:55 PM
नीतेश बने मिस्टर हैंडसम 2022, दिल्ली में कोरिया का नाम किया रौशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुुर (कोरिया), 19 सितंबर।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में पले बढ़े नीतेश राय से राष्ट्रीय स्तर की मिस्टर और मिसेस इंडिया प्रतियोगिता में जिले का नाम रौशन किया है। 18 सितंबर को दिल्ली में आयोजित हुई प्रतियोगिता में उन्होंने मिस्टर हैंडसम का अवार्ड अपने नाम किया।

जल संसाधन विभाग मे सेवानिवृत एसडीओ जेपी राय के छोटे पुत्र नीतेश राय को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मिस्टर इंडिया और मिसेस इंडिया प्रतियोगिता में खुद को साबित करने का मौका मिला, 18 सितंबर को आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में उन्होंनेे कई सवालों के जवाब के साथ कई प्रतिभागियों को मात देकर मिस्टर हैंडसम 2022 का अवार्ड जीता।

उन्हें फिल्म अभिनेता अरबाज खान ने ट्रॉफी से नवाजा। इस अवसर पर अभिनेत्री अदिति गोवित्रिकर और  लैक्मे फैशन वीक की सुपर मॉडल दीप्ति गुजराल प्रमुख रूप से उपस्थित थीं ।

नीतेश राय की प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बैकुंठपुर में ही पूरी हुई, उसके बाद वे आगे की पढ़ाई करने  बेंगलुरु गए, जहां बैंगलोर यूनिवर्सिटी से एमबीए और आईएसबीएम किया। फिलहाल, पुणे स्थित एक आईटी कम्पनी में है,  वहीं उन्हें देश की राजधानी में हो रही इस प्रतियोगिता में अपना भाग्य आजमाने का मौका मिला, जहां उन्होंनेे बाजी जीत कर जिले का नाम रौशन किया है।

उनकी इस उपलब्धि के लिए उनके माता-पिता के साथ उनके साथियों में खुशी लहर दौड़ गई, उनके प्रशंसकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news