दन्तेवाड़ा
हथियारबंद नक्सलियों ने मालगाड़ी रोक कर बांधा बैनर
19-Sep-2022 2:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा/किरंदुल, 19 सितंबर। बीती रात हथियारबंद नक्सलियों ने किरंदुल से विशाखापटनम लौह अयस्क ले जा रही मालगाड़ी को भांसी के पास रोक कर बैनर बांधा। ड्राइवर और गार्ड सुरक्षित हैं। बचेली-भांसी के बीच खम्बा नम्बर 433 के पास की घटना है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने की घटना की पुष्टि की है।
भांसी थाना पुलिस ने बताया कि 50 हथियारबंद नक्सलियों ने भांसी स्टेशन के पास मालगाड़ी को रोक वाकी-टॉकी छीन ट्रेन पर लाल बैनर बांध दिया। ड्राइवर को पर्चे बैनर दे नक्सली रवाना हो गए। ड्राइवर और गार्ड सुरक्षित हैं। ड्राइवर ने रेल्वे अफसरों को इसकी सूचना दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे