कोरिया

बेकाबू बस पलटी, दर्जनों यात्री घायल
19-Sep-2022 4:54 PM
बेकाबू बस पलटी, दर्जनों यात्री घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 19 सितम्बर।
सोमवार सुबह मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले के केल्हारी में अनियंत्रित बस के दीवार से टकराकर पलट जाने से उसमें सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए।
मनेंद्रगढ़ से जनकपुर जाने वाली जनता सुपर बस सोमवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे केल्हारी थाने से लगभग 100 मीटर की दूरी में पहुंची हुई थी कि अचानक तेज रफ्तार में वह बस नियंत्रण खोते हुए दीवार से जा टकराई। दीवार से टकराते ही बस पलट गर्ई, जिससे उसमें सवार दर्जनों यात्री महिला, पुरुष सहित स्कूली बच्चे घायल हो गए।  इधर, जिस दीवार से बस टकराई उसके गिरने से एक महिला दीवार के नीचे दब गई जिसे पुलिस ने स्थानीय जनों की मदद से बाहर निकाला।  वहीं दुर्घटनाग्रस्त बस से एक बालिका के बाहर फेंका जाने से उसके हाथ और गर्दन में काफी चोटें आई हैं। सभी घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी में किया जा रहा है।  घटना की खबर लगते ही क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो घायलों का हाल जानने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों को समुचित इलाज करने का निर्देश देते हुए गम्भीर मरीजों को तत्काल रिफर करने को कहा, वहीं रिफर किए हुए अस्पताल के सिविल सर्जन को दूरभाष के माध्यम से तत्काल एवं प्राथमिकता से इलाज के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news