रायगढ़

नाबालिग से रेप, आरोपी जेल दाखिल
19-Sep-2022 7:21 PM
नाबालिग से रेप, आरोपी जेल दाखिल

रायगढ़, 19 सितंबर। नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में बालिका की मां रिपोर्ट दर्ज कर बताई कि रोजी मजदूरी का काम करती है। प्रतिदिन की तरह 15 सितंबर को पति के साथ खेत काम करने गई थी , घर में बच्चे थे। दोपहर लगभग 12 बजे काम कर के वापस घर आये तो घर के बाहर बेटा, पडोसी लडक़े के साथ खड़ा था। इसका बेटा बताया कि बहन दरवाजा नहीं खोल रही है इसलिये पडोसी लडक़े को बुलाकर लाया। तब सभी चिल्लाकर दरवाजा ठोकने लगे, तो लडक़ी दरवाजा खोली जो बुरी तरह रो रही थी और मां को देखते ही रोने लगी। पूछे जाने पर बताई कि सुबह आंगन में खेल रहे थे। तब अरुण कोरवा आया और भाई को कुछ पैसा देकर सामान लाने भेज दिया और जबरजस्ती उठाकर आँगन से कमरे के अंदर ले गया और रेप किया। 

घर के लोग कमरा अंदर जाकर देखे तो अरुण कोरवा बैठा हुआ था। अरुण कोरवा लडक़ी और उसके घरवालों को घटना की बात किसी को बताने पर मारने-पीटने की धमकी देकर वहां से भाग गया। पीडि़त बालिका के महिला के रिपोर्ट पर आरोपी अरुण कोरवा के विरूद्ध  धारा 376,506 4 पास्को एक्ट  का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपराध कायमी के तत्काल बाद पुलिस टीम आरोपी के गांव में घेराबंदी कर आरोपी अरुण कोरवा उम्र 22 साल को हिरासत में लेकर थाने लाया गया जिसका मेडिकल, गिरफ्तारी आदि की कार्रवाई पूर्ण कर आज ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट