गरियाबंद

बिना अनुमति जनचौपाल में पहुंचने पर शिक्षिका का कटा वेतन
20-Sep-2022 3:11 PM
बिना अनुमति जनचौपाल में पहुंचने पर शिक्षिका का कटा वेतन

श्रमपदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 सितंबर। 
जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 15 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर  प्रभात मलिक ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से निराकृत किया। साथ ही अन्य आवेदकों को उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया।

जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को आयोजित जनचौपाल में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति लिये बिना स्कूल समय में अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत करने पहुंची शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेली की व्याख्याता सरीता जोल्हे की एक दिन का वेतन काटने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।

इसी प्रकार विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त होने के दौरान जनचौपाल में अनुपस्थित श्रमपदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने अपर कलेक्टर को निर्देशित किया। जनचौपाल में ग्राम जिडार के बिहारीलाल सिन्हा ने सी.सी.रोड व रंगमंच स्वीकृत करने, ग्राम रावनडिग्गी एवं ग्राम सेम्हरा के लोगों ने शिक्षक का स्थानांतरण रोकने, ग्राम डोंगरीगावं के थानेश्वर गंगवीर ने भी अपना स्थानांतरण निरस्त कराने, ग्राम पोखरा के शंकरलाल पटेल ने कब्जासुदा भूमि पर रोपित फलदार वृक्ष एवं अन्य इमारती वृक्षों को काटने पर जांच कर उचित कार्यवाही करने, ग्राम खैरझिटी के भद्री पटेल ने स्कूल खेल मैदान आरक्षित करने, ग्राम कुरूद के श्रीमती दुजेश्वरी साहू ने प्रधानमंत्री मातृ योजना की राशि दिलाने, ग्राम कामेपुर के समस्त ग्रामवासी ने संचार सुविधा को बढ़ाने ग्राम में जीवो नेटवर्क  लगवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये।  इस अवसर पर अपर कलेक्टर अविनाश भोई, डिप्टी कलेक्टर चांदनी कंवर सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news